होम ब्लॉग

गंदगी फैलाने वाले और कचरा करने वालों पर लगाया गया 5 हजार रु का जुर्माना

ओमकारेश्वर। नगर परिषद ओमकारेश्वर द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सड़क, गली, मोहल्लों मे सफाई रखने, कचरा ना फेंकने और गंदगी न करना के लिए कचरा भान से मुनादी कराई जा रही है।

गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। नगर परिषद कर्मचारी द्वारा दुकानदारों को समझाई दी गई और डस्टबिन रखवाए गए है। जो भी कचरा खुले में फेंक रहे है,

उनके विरुद्ध 5 हजार की चलानी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही हेतु स्वच्छता प्रभारी तिलोकचंद मोर, सफाई दरोगा जीतू हटवाल, देवेंद्र चौहान, गोविंदा, राकेश नायक, प्रवीण ठाकरे के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जेपी चौक पर ठेला लगाने वालों को डस्टबिन देकर सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

भारतीय किसान संघ कृषकों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा

भारतीय किसान संघ

बड़वानी। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ के | पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण प्र करने की मांग की गई। ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हित में की गई घोषणाओं का उल्लेख करते हुए इन्हें पूरा करने की मांग की गई है।

भाकिसं द्वारा संघ के जिलाध्यक्ष मंशाराम पंचोले के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि भारतीय किसान संघ द्वारा भोपाल में किए गए आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख रूप से तीन घोषणाएं की गई थी, जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इनमें पूर्व  सरकार द्वारा की गई।

कर्ज माफी के झांसे में फंसकर कई किसान डिफाल्टर हो गए हैं, उनका ब्याज माफ करने की बात कही गई थी। आज तक ब्याज माफ नहीं हो सका है। बैंक वसूली का दबाव बना रहे हैं, जिससे किसानों में आक्रोश है। वहीं मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि छोटे किसान, जिनके पास पांच एकड़ से कम भूमि है, उनका बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री स्थायी कृषि पंप योजना भी शीघ्र प्रारंभ करेंगे, लेकिन ये सभी घोषणाएं अधूरी है। किसानों ने ज्ञापन में पांच बिंदूओं का उल्लेख कर इनके शीघ्र निराकरण की मांग की है। ज्ञापन के समय बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी तथा किसान मौजूद थे।

नागलवाड़ी लिफ्ट एरिकेशन कार्य का आरोप

भारतीय किसान संघ ने जिले में चल रहे नागलवाड़ी लिफ्ट एरिकेशन के कार्य में भी घटिया काम होने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया गया कि नागलवाड़ी लिफ्ट एरिकेशन का घटिया काम होने के साथ ही काम धीरे चल रहा है। वहीं निर्माण कार्य की दिवार बार- बार गिर रही है,जिससे किसानों को पानी मिलने में देरी हो रही है।

भाकिसं ने मांग की है कि इस कार्य की जांच कर दोषी कर्मचारियों एवं निर्माण एजेंसी पर कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही परियोजना को जल्द पूर्ण कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी जल्द से जल्द दिया जाए। ज्ञापन में जिले के सेंधवा, पानसेमल, निवाली, खेतिया तथा पाटी क्षेत्र में नर्मदा नदी से लिफ्ट एरिकेशन द्वारा पानी पहुंचाने की भी मांग की गई है। मांगों पर अमल नहीं होने पर किसान संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बड़वानी: आत्महत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

बड़वानी: आत्महत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

Barwani news

बड़वानी । आत्महत्या के एक मामले में पिछले कई महीनों से फरार दो आरोपियों को बड़वानी जिले की पाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी भी तलाश की जा रही हैं। पाटी थाना प्रभारी आरके लौवंशी ने बताया कि गत 19 जनवरी को मृतक संतोष राठौड़ द्वारा आदिम जाति सेवा शाखा लिंबी कार्यालय भवन पाटी में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इस घटना के बाद की गई जांच में मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट एवं परिजनों के कथन के आधार पर आरोपी पर्यवेक्षक जगन आंजने, मनोहर सोनी शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पाटी एवं विजेश उर्फ विजय यादव कम्प्यूटर ऑपरेटर आदिम जाति सेवा संस्था शाखा लिंबी के विरुद्ध भारा 306 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी मनोहर सोनी एवं विजेश यादव पुलिस से बचते हुए फरारी काट रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं एएसपी आरडी प्रजापति तथा एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई जा कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।

Summer Vacation: ग्रीष्मावकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए

पुलिस ने प्रकरण में फरार आरोपी विजेश उर्फ विजय (47) पिता शोभाराम यादव निवासी पाटी हाल- मुकाम योगमाया मंदिर के पास बड़वानी तथा मनोहर (58) पिता तेजमल सोनी निवासी विवेकानंद कॉलोनी मकान नंबर 56 बड़वानी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य आरोपी जगन पिता गोकुल अंजनाने निवासी राजपुर फरार है।

थाना प्रभारी लौवंशी ने बताया कि फरार आरोपी जगन अंजनाने की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आरके लौवंशी, सउनि केशव यादव, जीवन चांदौरे, जगदीश बांसले, प्रआ बलवीरसिंह, आरक्षक पवन प्रजापत, अंतरसिंह रावत, आरक्षक चालक अशोक पाटीदार, अनिल चौहान तथा महिला आरक्षक नेहा चावड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है- दादू महाराज

बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर

Dhamma Yatra
  • बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर
  • प्राचीन वन पद्धति से लोगों ने अस्थाई चीवर एवं पात्र ग्रहण किया-श्रामणेर विनय की पद्धति सिखाई

उज्जैन। बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में डॉ. अंबेडकर लाइब्रेरी, संत रविदास प्रवचन हाल आगर रोड चरक अस्पताल के सामने से धम्म यात्रा (Dhamma Yatra) धम्म देशना एवं द्वितीय श्रामनेर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राचीन वन पद्धति के अनुसार उज्जैन के लोगों ने अस्थाई चीवर एवं पात्र ग्रहण किया, जिसमें श्रामणेर विनय की पद्धति सिखाई गईं।

Dhamma Yatra: बुद्ध पूर्णिमा पर उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाईटी ने निकाली यात्रा

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाईटी द्वारा शाम को धम्म यात्रा सामाजिक न्याय परिसर से निकाली जो तराना मार्ग, हक्कानी पुरा स्थित बौद्ध माहास्तूप के यहां पहुंची। यहां दीपदान, परित्राण पाठ एवं धम्मदेशना का आयोजन किया गया।

जिसमें उज्जैन एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों निवासियों ने भाग लिया। डॉ अम्बेडकर सामाजिक परिसर पर साधारण प्रकार से वैशाख पूर्णिमा पर एक सभा में डॉ कैलाश देवडा, सावित्री कटारिया, शशि बौद्ध, बने सिंह बौद्ध, जितेन्द्र धौलपुरे, डॉ हेमन्त परमार, रंजीत कबीर पंथी, डॉ मंजू यादव, राजेश सोनगरा, अर्जुन वाघेला, हीरा लाल अहरवाल ने अपने विचार व्यक्त कर महास्तूप पर बोधिवृक्ष एवं धम्मचक्र के आकार में दीप प्रज्वलित किये।

अध्यक्षता संयोजक डॉ हरी बाबू कटारिया ने की तथा संचालन आनन्द बौद्ध ने किया। सभी की मंगल कामनाओं के लिये भिक्खु डॉ भिक्खु सुमेध थेरो ने महामंगल सुत्त तथा बीमारों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये बोझांग सुत्त का पाठ किया।

उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाइटी के असितत्व में आने के साथ ही धम्म के कार्यों में गति मिली है। यद्यपि श्रामणेर शिविर का आयोजन 2016 में सिंघस्थ कुम्भ के समय शुरू किया गया था जिसे आगे बड़ाया जा रहा है।

उज्जैन में लगेगा चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ

चिड़ार समाज

मौके पर पंडितजी मिलाएंगे कुंडली, देशभर में रहने वाले युवक-युवति तथा उनके माता-पिता को किया आमंत्रित चिड़ार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के फोल्डर का हुआ विमोचन

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 4 जून को चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ लगने जा रहा है। समाज के इस महाआयोजन में देशभर में रहने वाले युवक-युवती एवं उनके माता-पिता को आमंत्रित किया है। मौके पर ही पंडितजी मौजूद रहेंगे जो संबंध तय करने हेतु परिचय सम्मेलन स्थल पर ही कुंडली मिलान करेंगे।

परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के धर्मेन्द्र गोईया एवं मोहन चंदेल ने बताया कि समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे, संचालक भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया के नेतृत्व में उज्जैन में होने वाले परिचय सम्मेलन के फोल्डर का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में सम्मेलन के मुख्य संयोजक भगवानदास हनुमन्तैया, संयोजक रवि चंदेल, सहसंयोजक हरिशचंद्र आठिया, देवीसिंह पंवार, महिला प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता आठिया, संरक्षक विद्या हनुमन्तैया, जिलाध्यक्ष मधु बरहा, दीपक धंधेरे, देवीसिंह गोईया, मूलचंद सोनी, सचिन मगरे, रामकिशन भरतरिया, प्रेमनारायण बरहा, सन्नी गोईया, कुशलेश आठिया द्वारा फोल्डर का विमोचन किया।

कमलेश धंधेरे एवं संतोष ब्रामनिया ने बताया कि यह पहली बार है जब उज्जैन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य अपने बच्चों के लिए योग्य संबंध तलाश रहे माता-पिता की सहायता करना है।

ओमकारेश्वर क्षेत्र को विश्वस्तरीय, मनोरम बनाने का शिवराज का सपना

इसलिए 4 जून को उज्जैन में परिचय सम्मेलन के मंच से केवल एक ही कार्य होगा युवक-युवती का परिचय। समाज संरक्षक हरिनारायण हनुमन्तैया, सम्मेलन संयोजक बलराम चड़ार, जमुनादेवी वर्मा, शिवदयाल बेलिया, सहसंयोजक डॉ. राकेश शेरा, आयोजन समिति के संदीप हनुमन्तैया सहित समस्त श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति ने समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों तथा उनके माता-पिता से परिचय सम्मेलन में पधारने का आग्रह किया है।

मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है- दादू महाराज

मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है- दादू महाराज

नर्मदा महापुराण

सनावद / स्थानीय सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जारी नर्मदा महापुराण में पंडित दादू महाराज ने नर्मदा को पुण्य सलिला बताते हुए कहा कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है। नर्मदा के तट  तपोभूमि है।

नर्मदा महापुराण का श्रवण कर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुण्यार्जन कर रहे हैं। विधायक सचिन बिरला ने नर्मदा महापुराण में उपस्थित होकर पंडित दादू महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार विधायक ने साथियों सहित बालाजी हिल्स मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर कथा का श्रवण किया। विधायक ने श्रीमद भागवत पुराण का पूजन-अर्चन कर भागवत कथा वाचक साध्वी सुहृदया दीदी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

ओमकारेश्वर क्षेत्र को विश्वस्तरीय, मनोरम बनाने का शिवराज का सपना

Summer Vacation: ग्रीष्मावकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए

ओमकारेश्वर क्षेत्र को विश्वस्तरीय, मनोरम बनाने का शिवराज का सपना

ओमकारेश्वर

प्रदीप सेठिया। बड़वाह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज प्रकाशित आलेख में एकात्म धाम ओमकारेश्वर को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत बताते हुए आचार्य शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का यहां निर्माण करना शासन के विशाल स्वप्न का हिस्सा बताया है।

उनके 3 दिवसीय ओमकारेश्वर प्रवास से निमाड़ क्षेत्र की तेजी से विकास होने की संभावनाए प्रबल हो रही है। विगत दिनों बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने भी मध्य प्रदेश शासन की मंशा स्पष्ट करते हुए बताया था, कि ओमकारेश्वर, बड़वाह एवं मंडलेश्वर दोनों सब-डिवीजनो को मिलाकर एक नवीन जिला सृजन करने पर राज्य शासन गंभीरता से विचार कर रहा है।

बता दें कि इस आशय के विधिवत प्रस्ताव पहले से ही कलेक्टर एवं कमिश्नर द्वारा अनुशंसा कर भोपाल राजस्व मंत्रालय को भेजे गए थे। यदि अति शीघ्र अधिसूचना जारी हो जाती है तो पंद्रह अगस्त पर नए जिला मुख्यालय पर झंडा ठहराया जा सकता है।

इस हेतु बड़वाह में एनकॉप्स भवन व पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है। शासन की इच्छा-शक्ति को देखते हुए ज्योतिर्लिंग निमाड़ संभाग अथवा ओमकारेश्वर संभाग बनने की तथा बड़वाह-सनावद एवं ओमकारेश्वर को मिलाकर एक नगर निगम बनाने की मांग पूरी होने की संभावनाओं को भी पंख लग गए हैं।

आगामी माह अगस्त तक नरेंद्र मोदी का भी ओमकारेश्वर दौरा संभावित होने की चर्चा है। भाजपा सरकार की नीति ओमकारेश्वर को फोकस करने एवं उज्जैन से ओंकारेश्वर तक कॉरिडोर बनाने की प्रतीत होती है। राजनीतिक इच्छाशक्ति से निमाड़ क्षेत्र की विकास योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करना व मूर्त रूप देकर जमीन पर उतारना संभव है।

ताज़ा समाचार: Summer Vacation: ग्रीष्मावकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए

Summer Vacation: ग्रीष्मावकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए

Summer Vacation

पिपलिया बुजुर्ग/मनोहर मंजुल। पिछले दिनों स्कूली विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मावकाश Summer Vacation की घोषणा हो चुकी है इस अवकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए इस बिंदु को लेकर हमारे प्रतिनिधि समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा की।

Summer Vacation:  ग्रीष्मावकाश का लाभ इस तरह लिया जा सकता हैं 

डॉक्टर गरिमा संजय दुबे का मत है कि इस (Summer Vacation) अवकाश में बच्चों को किसी स्कूल के समर कैंप की अपेक्षा अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर दिया जाना चाहिए नाना नानी दादा दादी के घर भेज कर उन्हें अपने पारिवारिक संस्कारों तथा सनातन संस्कृति से जोड़ने की कोशिश करना चाहिए इन दिनों में बच्चे तनाव एवं चिंता से मुक्त होते हैं उन्हें अपनी पारिवारिक संस्कारों से जोड़ें।

 

सेवानिवृत्त अध्यापक कमल नामदेव ने इस बात पर बल दिया कि ग्रीष्मा अवकाश बच्चों की प्रतिभा को तराशने का अवसर होता है उनमें जो नैसर्गिक प्रतिभा है उसे उचित मंच तथा अवसर प्रदान किए जाने की कोशिश करना चाहिए।

 

ग्रहणी दीप्ति सोनी का मत है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को अपने पैतृक व्यवसाय कामकाज तथा घर के रीति-रिवाजों से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए इन प्रयासों में कोशिश यहां होती उन पर किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव उत्पन्न ना हो सभी नैसर्गिक एवं प्राकृतिक प्रणाली को दादा दादी नाना नानी का सानिध्य मिले बच्चों को यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

 

सराफा व्यवसाय एवं कृषि से जुड़े नरेंद्र चंदेल का मत है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) में बच्चों को ऐसे स्थानों का भ्रमण कर आना चाहिए जो ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्त्व रखते हो जैसे उज्जैन ओमकारेश्वर अजंता एलोरा महेश्वर जैसे स्थान जो सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत हैं इनसे हमारे बच्चों को परिचित कराना चाहिए ।

 

शासकीय सेवा में अर्चना आरस का कहना है कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों को तनाव एवं दबाव से मुक्त रखकर उन्हें अपनी रुचि के मुताबिक कार्य करने देना चाहिए सावधानी यह होगी बच्चे मोबाइल एवं टी वी से दूरी बनाकर रखें इस अवकाश में बच्चों को धार्मिक ग्रंथ एवं सनातन संस्कृति से जुड़ी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए यह सही है कि बच्चों की पढ़ने में रुचि नहीं है किंतु उन्हें छोटी-छोटी कथाओं के माध्यम से आकर्षित किया जा सकता है हमारी संस्कृति और विरासत से परिचित कराने के इस अवसर को रोचक एवं मनोरंजक ढंग से हो इस अवधि का उपयोग सकारात्मक हो।

 

डॉक्टर जयंत विश्वास का मत है कि इस अवधि में भीषण गर्मी होती है इसलिए भ्रमण में सावधानी रखी जाए बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं आपात चिकित्सा जैसे मूलभूत विषयों की जानकारी भी देना चाहिए । ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को उनकी रूचि के मुताबिक संगीत खेल एवं कला क्षेत्र में भी उचित मंच एवं अवसर प्रदान करना चाहिए।

सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वाले पर हुई एफआईआर

सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वाले पर हुई एफआईआर

सीएम हेल्पलाइन
बड़वानी। जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में रेत खदान के मैनेजर को धमकाकर सीएम हेल्पलाइन पर की गई झूठी शिकायत को वापस लेने के लिए 50 हजार रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। मैनेजर के कलेक्टर, एसपी व जिला खनिज अधिकारी से गई शिकायत के बाद बड़वानी जिले की ठीकरी थाना पुलिस ने एमपी सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत का उपयोग अवैध वसूूली करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बिजियाना इंडट्रिस प्रालि रेत खदान कंपनी के मैनेजर अविनाश सिकरवार की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम कपाल्याखेड़ी पंचायत दाभड़ निवासी महेंद्र पिता भारत दरबार के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने सहित अवैध वसूली करने का केस दर्ज किया है। टीआई बीआर वर्मा ने बताया फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उसे जल्द ही गिरफ्तार किया गया जाएगा। मैनेजर सिकरवार ने कुछ दिन पहले इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी और िजला खनिज अधिकारी से की थी। जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर ने बताया कि शासकीय सेवा का दुरुपयोग कर अवैध वसूली करने वाले संबंधित पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए थे।

इसके चलते उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा की सीएम हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण सेवा का कई लोग दुरुपयोग कर अवैध वसूली करने जैसे अपराध कर रहे है। इन्हें चिन्हित कर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायत नहीं कर सके।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने के लिए मांग रहा था 50 हजार  रुपए

रेत खदान मैनेजर सिकरवार ने बताया कपाल्याखेड़ी निवासी महेंद्र के द्वारा लगातार सीएम हेल्पलाइन पर हमारी झूठी शिकायतें की जा रही थी। 24 अप्रैल को उसने कॉल कर कहा कि आपके रेत खदान की मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। उसे वापस करवाना है तो 50 हजार रुपए देने पड़ेंगे। सबूत के लिए उन्होंने महेंद्र के मोबाइल नंबर से जुड़े खाते में 500 रुपए डाले थे। इसके वीडियो व ऑडियो सबूत पेश करने के बाद इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 8 तहसीलदारों को जारी किए कारण बताओ सूचना पत्र

खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 8 तहसीलदारों को जारी किए कारण बताओ सूचना पत्र

शिवराज सिंह वर्मा

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित एनपीसीआई, ई-केवायसी, एफआरए तथा एल-लिकिंग आधार अनुसार इग्लिश नाम सुधार व वेब जीआईएस नक्शा पखवाड़ा, डाटा परिमार्जन तथा कृषि संगणना के कार्य लंबित होने पर 8 तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।

कार्य में रूचि न रखते हुए लापरवाही बरतने पर कलेक्टर वर्मा ने खरगोन तहसीलदार, बड़वाह, सनावद, महेश्वर, कसरावद, भीकनगांव, झिरन्या तथा भगवानपुरा तहसीलदार को सूचना पत्र जारी किए है।

जबकि कलेक्टर शिवराज वर्मा द्वारा प्रति सोमवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में इन्हीं बिन्दुओं पर निर्देशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी कार्य में प्रगति नहीं लाई गई है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने तहसीलदारों को तीन दिनों में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए।

ताज़ा अपडेट्स: कलेक्टर ने बड़वाह जनपद का किया भ्रमण, सीएम जनसेवा अभियान से पहले कलेक्टर ने किसानों से हुए रूबरू

Omkareshwar: हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 दुकानदारों का नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया

गंदगी फैलाने वाले और कचरा करने वालों पर लगाया गया 5 हजार रु का जुर्माना

0
ओमकारेश्वर। नगर परिषद ओमकारेश्वर द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सड़क,...

भारतीय किसान संघ कृषकों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा

भारतीय किसान संघ
0
बड़वानी। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ के | पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे,...

बड़वानी: आत्महत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

Barwani news
0
बड़वानी । आत्महत्या के एक मामले में पिछले कई महीनों से फरार दो आरोपियों को बड़वानी जिले...

बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर

Dhamma Yatra
0
बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर प्राचीन वन पद्धति से लोगों ने अस्थाई...

उज्जैन में लगेगा चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ

चिड़ार समाज
0
मौके पर पंडितजी मिलाएंगे कुंडली, देशभर में रहने वाले युवक-युवति तथा उनके माता-पिता को किया आमंत्रित चिड़ार...