Upcoming New Powerful Cars: ऑटो बाजार में अगले हफ्ते नए वाहनों की धमाल मचने वाली है। दरअसल अगले सफ्ताह हाइब्रिड से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल और फ्लेक्स इंजन वाली 3 शानदार कारें बाजार में दस्तक देने वाली हैं। इसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा की कारें शमिल होंगी।
Upcoming New Powerful Cars की डिटेल
Maruti Grand Vitara
इसमें सबसे पहले नाम आता है मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी का। मारुती की इस एसयूवी (SUV) की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अभी तक करीब इसकी 55000 बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। हालांकि उम्मीद है कि अगले सफ्ताह इसकी कीमत का खुलासा होगा।
मारुती की यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। वहीं कुछ का वोटिंग पीरियड अभी 5-6 महीने से ज्यादा हो चुका है। कंपनी यह एसयूवी 6 ट्रिम्स ‘सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा’ में लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी इस कार को नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।
Tata Tiago EV
टाटा अपनी टियागो को इलेक्ट्रिक अवतार में ला रहा है। यह Tiago EV 28 सितंबर को लॉन्च होगी। कंपनी इसे 10 लाख रुपये के आसपास की कीमत में उतार सकती है। इसके फीचर्स मौजूदा मॉडल जैसे मिलने की उम्मीद है। इसमें एडजस्टेबल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल भी मिल सकता है।
Toyota Camry Flex Fuel
टोयोटा एक नई कार लाने वाला है, जो फ्लेक्स इंजन पर आधारित होगी। हालांकि अभी इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है। फ्लेक्स फ्यूल इंजन से एक से ज्यादा प्रकार के ईंधनों से गाड़ी चला सकते हैं। इन कारों को पेट्रोल के आलावा इथेनॉल पर भी चल सकती है। इसे चलाने में कम खर्चा आता है। यह कार भी 28 सितंबर को लॉन्च होगी।
जरूर पढ़ें- Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी के लिए निकले कई पद, सीधे इंटरव्यू से की जाएगी भर्ती, देखें डिटेल
शादी करने से पहले लड़कियों से जरूर पूछ लें ये 4 सवाल, पूरी जिंदगी सुकून से कटेगी, नहीं तो…