7th Pay Commission DA Hike: अगर केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है। देखा जाए तो केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से डीए / डीआर बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं और अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को आज खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद कि जा रही है कि सरकार की तरफ से डीए (DA) में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
डीए (DA) बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिलता है, जो 28 सितंबर 2022 के बाद से मिल रहा है। वहीं 4 फीसदी का इजाफा 1 जुलाई 2022 से लागू हुई थी। वहीं आज सरकार की तरफ से डीए बढ़ने पर मुहर लग सकती है।
इसके बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बता दें कि, हाल ही में 14 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होनी थी। पर किसी वजह से आज 17 मार्च को हो रही है।
7th Pay Commission: मार्च की सैलरी में दिया जाएगा फायदा
जानकारी के अनुसार, आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ने पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके कर्मचारियों को बाद बढ़े हुए डीए / डीआर का लाभ मार्च की सैलरी और पेंशन में मिलेगा।
वहीं इसमें दो महीने का डीए जोड़कर दिया जाएगा। देखा जाए तो जिन कर्मचारियों को 18000 रुपये की बेसिक सैलरी मिल रही है, उन्हें हर महीने 720 रुपये ज्यादा मिलने लगेंगे। वहीं सालाना 8640 रुपये ज्यादा मिलेंगे।
वहीं जिन कर्मचारियों को हर महीने 56900 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है, तो उन्हें हर महीने 2276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं सालाना आधार पर 27312 रुपये ज्यादा सैलरी में मिलेंगे। देखा जाए तो DA और DR के बढ़ने से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें- MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पैटर्न में किया बदलाव, मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
कांग्रेस विधानसभा स्तर पर यात्राएं निकालकर किसानों को दिलाएगी गैंहू का दाम तीन हजार रुपए प्रति कुंतल
बीजेपी ने की राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग, लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा शिकायती पत्र