गंदगी फैलाने वाले और कचरा करने वालों पर लगाया गया 5 हजार रु का जुर्माना

ओमकारेश्वर। नगर परिषद ओमकारेश्वर द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सड़क, गली, मोहल्लों मे सफाई रखने, कचरा ना फेंकने और गंदगी न करना के लिए कचरा भान से मुनादी कराई जा रही है।

गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। नगर परिषद कर्मचारी द्वारा दुकानदारों को समझाई दी गई और डस्टबिन रखवाए गए है। जो भी कचरा खुले में फेंक रहे है,

उनके विरुद्ध 5 हजार की चलानी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही हेतु स्वच्छता प्रभारी तिलोकचंद मोर, सफाई दरोगा जीतू हटवाल, देवेंद्र चौहान, गोविंदा, राकेश नायक, प्रवीण ठाकरे के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जेपी चौक पर ठेला लगाने वालों को डस्टबिन देकर सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

पिछला लेखभारतीय किसान संघ कृषकों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।