ओमकारेश्वर। नगर परिषद ओमकारेश्वर द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सड़क, गली, मोहल्लों मे सफाई रखने, कचरा ना फेंकने और गंदगी न करना के लिए कचरा भान से मुनादी कराई जा रही है।
गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। नगर परिषद कर्मचारी द्वारा दुकानदारों को समझाई दी गई और डस्टबिन रखवाए गए है। जो भी कचरा खुले में फेंक रहे है,
उनके विरुद्ध 5 हजार की चलानी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही हेतु स्वच्छता प्रभारी तिलोकचंद मोर, सफाई दरोगा जीतू हटवाल, देवेंद्र चौहान, गोविंदा, राकेश नायक, प्रवीण ठाकरे के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जेपी चौक पर ठेला लगाने वालों को डस्टबिन देकर सफाई रखने के निर्देश दिए गए।