Aadhaar Card Download: Aadhaar Card इन दिनों एक अहम दस्तावेज बन गया है। अधिकांश सरकारी योजनाओं के लिए आधार अनिवार्य है। भारत सरकार ने प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड जारी किया है जो कि सभी के लिए अनिवार्य भी है। वहीं हाल ही में आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी लोगों के सामने आई है।
e-KYC लेन-देन:Aadhaar Card Download
आपको बता दें कि देश में सितंबर माह से आधार कार्ड के माध्यम से 25.25 करोड़ e-KYC लेन-देन हुए हैं। यह संख्या अगस्त की तुलना में 7.7 फीसदी अधिक है।
एक आफिशियल बयान जारी हुआ हैं कि एक e-KYC लेन-देन सिर्फ आधार धारक की स्पष्ट सहमति से पूरा किया जाता है, जो कि कागजी कार्रवाई के लिए पर्सनल तौर पर प्रूफ करने की जरुरत को खत्म कर देता है।
अगस्त की तुलना में अधिक:
इस बयान में कहा गया है कि सितंबर में 25.25 करोड़ e-KYC लेनदेन आधार के द्वारा किए गए हैं जो कि इस साल अगस्त की तुलना में करीब 7.7 फीसदी अधिक है।
इसी के साथ आधार से e-KYC लेनदेन की टोटल संख्या सितंबर के आखिर तक इजाफा होकर 1,297.93 करोड़ हो गई है।
वित्तीय लेनदेन:
इस तरह नजर ड़ालें तो आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) फाइनेंशियल इनक्लूजन में सहायक है। बयान के मुताबिक कुलमिलाकर सितंबर 2022 के आखिर तक AEPS माध्यम से 1,549.84 करोड़ वित्तीय भुगतान किए गए हैं।
सिर्फ सितंबर में देश में 21.03 करोड़ AEPS ट्रांजक्शन हुए हैं। सितंबर में आधार के द्वारा 175.41 करोड़ वेरिफाई ट्राजेक्शन किए गए हैं।
जरुर पढ़े:- बाजार मे आज लॉन्च होने वाला हैं 2 मिनट मे फुल चार्ज होने वाला धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 200MP का DSLR जैसा कैमरा
कार में एक्स्ट्रा बल्ब लगा होने पर कटेगा चालान, सरकार की ओर से मिली यह जानकारी!
बेहद ज्यादा काम की है ये Mini Portable Washing Machine, यहां देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत