EPFO: सरकार जल्द ही भविष्य निधि (PF) खाताधारकों के खाते में पैसा डाल सकती है। पीएफ खाताधारक खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलने का इंतजार कर रहे हैं। पीएफ में जमा रकम पर सरकार ने ब्याज दर तय की है.
PF खाताधारकों को उनकी जमा राशि पर 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। हालांकि ब्याज की रकम कब ट्रांसफर की जाएगी, इस बारे में सरकार या ईपीएफओ की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
EPFO से कितना पैसा आएगा?
Employees Provident Fund Organization (EPFO) में Deposit रकम पर Government ने ब्याज दर पर मुहर लगा दी है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ पर 8.1 ब्याज दर तय की गई है। खबरों की माने तो सरकार इसी महीने पीएफ खाते में जमा राशि पर ब्याज का पैसा लगा सकती है.
अब किसी भी पीएफ खाताधारक के खाते में ब्याज की राशि आएगी, यह उसके खाते में जमा राशि पर निर्भर करेगा। जमा की गई राशि पर 8.1 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज के रूप में 8,100 रुपये मिलेंगे।
कहां निवेश करेंगे पीएफ का पैसा?
EPFO पीएफ खाताधारक के खाते में जमा राशि को कई जगह निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा खाताधारकों को ब्याज के रूप में दिया जाता है। फिलहाल सरकारी विभाग EPFO, 85 प्रतिशत डेट ऑप्शन में निवेश करता है।
इनमें सरकारी प्रतिभूतियां और बांड भी शामिल हैं। बाकी 15 फीसदी का निवेश ईटीएफ में किया जाता है। पीएफ का ब्याज डेट और इक्विटी से कमाई के आधार पर तय होता है।
ऐसे जाँच करें PF Account का बैलेंस
ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं। ‘हमारी सेवाओं’ के ड्रॉपडाउन से ‘कर्मचारियों के लिए’ चुनें। इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अब UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें. पीएफ खाते का चयन करें और जैसे ही आप इसे खोलते हैं,
आपको शेष राशि दिखाई देगी। SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर 7738299899 पर मैसेज करें. बैलेंस की जानकारी आपको रिप्लाई में मिल जाएगी. इनके अलावा UMANG App से भी PF Account चेक किया जा सकता है।
जरूर पढ़े: जल्द आने वाली Royal Enfield की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, होगी सबसे ज्यादा पॉवरफुल बाइक
Chanakya Gyan: शादी शुदा जीवन को स्वर्ग बना देती हैं ये चार बातें, घर हमेशा रहेगा खुशियों से भरा
ये तरीका अपनाइए, आसानी से ट्रैक कर सकेंगे चोरी हुआ फोन, स्विच ऑफ होने बाद भी पता लग जाएगी लोकेशन