मिस वर्ल्ड बनी Aishwarya Rai 1994 दिखती थीं ऐसी, अब 29 साल पुराना वीडियो हो रहा वायरल, देखें ये खूबसूरत वीडियो

Aishwarya Rai

खूबसूरत नीली आंखें, बेहद खूबसूरत चमकीली मुस्कान और गठीला चेहरा। जी हां, हम बात कर रहे हैं Aishwarya Rai बच्चन की ही। उन्होंने 19 नवंबर, 1994 की तारीख को खास बना दिया था। आज ही के दिन भारत की यही सुन्दरता विश्व सुन्दरी बन गई थी और देश का मान बढ़ाया था।

करीब 29 साल पहले Aishwarya Rai ने यह खिताब जीता था, उस वक्त उनके चेहरे की रौनक आ जाती थी। हम आपके लिए लेकर आए हैं 1994-95 की मिस वर्ल्ड टूर का ये खास वीडियो. सिंपल मैरून साड़ी में लिपटी ऐश्वर्या की खूबसूरती लाजवाब है।

इस वीडियो में आप 29 साल पहले की Aishwarya Rai को इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में देख सकते हैं. उनके चलने का तरीका हो या बात करने का तरीका हो, हर चीज में एक अनोखी और सरलता होती है। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में पूछे गए सवालों के स्मार्ट जवाब देकर ऐश्वर्या ने यह खिताब जीता था।

वहां मौजूद लोग उनकी खूबसूरती के ही नहीं बल्कि उनके टैलेंट के भी कायल थे. खूबसूरती ही नहीं ऐश्वर्या राय ने अपनी काबिलियत के दम पर यह खिताब जीता था। ऐश्वर्या ने जब विश्व सुंदरी का ताज पहना था, उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी।

Aishwarya Rai ने 86 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ताज अपने नाम किया था। उसके बाद भी भारत में कई सुंदरियों ने यह खिताब जीता, लेकिन आज भी ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हैं। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में फिल्मों के ऑफर आने लगे और फिर ऐश्वर्या ने एक्टिंग को अपना पेशा बना लिया।

जरूर पढ़े: Ind Vs Aus Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम खौफ में देख रही इस भारतीय गेंदबाज के Video, कश्मीरी प्लेयर से मांगी मदद

बिहार में बड़ा Train Accident टला, एकाएक रेल से अलग हो गए 5 डिब्बे फिर इंजन निकल गया कई KM आगे

पिछला लेखInd Vs Aus Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम खौफ में देख रही इस भारतीय गेंदबाज के Video, कश्मीरी प्लेयर से मांगी मदद
अगला लेखMP: मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने दिखाई नाराजगी, कहा- सरकार का धर्म नहीं लोगों को लत लगाकर पैसे कमाना
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।