खूबसूरत नीली आंखें, बेहद खूबसूरत चमकीली मुस्कान और गठीला चेहरा। जी हां, हम बात कर रहे हैं Aishwarya Rai बच्चन की ही। उन्होंने 19 नवंबर, 1994 की तारीख को खास बना दिया था। आज ही के दिन भारत की यही सुन्दरता विश्व सुन्दरी बन गई थी और देश का मान बढ़ाया था।
करीब 29 साल पहले Aishwarya Rai ने यह खिताब जीता था, उस वक्त उनके चेहरे की रौनक आ जाती थी। हम आपके लिए लेकर आए हैं 1994-95 की मिस वर्ल्ड टूर का ये खास वीडियो. सिंपल मैरून साड़ी में लिपटी ऐश्वर्या की खूबसूरती लाजवाब है।
इस वीडियो में आप 29 साल पहले की Aishwarya Rai को इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में देख सकते हैं. उनके चलने का तरीका हो या बात करने का तरीका हो, हर चीज में एक अनोखी और सरलता होती है। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में पूछे गए सवालों के स्मार्ट जवाब देकर ऐश्वर्या ने यह खिताब जीता था।
वहां मौजूद लोग उनकी खूबसूरती के ही नहीं बल्कि उनके टैलेंट के भी कायल थे. खूबसूरती ही नहीं ऐश्वर्या राय ने अपनी काबिलियत के दम पर यह खिताब जीता था। ऐश्वर्या ने जब विश्व सुंदरी का ताज पहना था, उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी।
View this post on Instagram
Aishwarya Rai ने 86 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ताज अपने नाम किया था। उसके बाद भी भारत में कई सुंदरियों ने यह खिताब जीता, लेकिन आज भी ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हैं। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में फिल्मों के ऑफर आने लगे और फिर ऐश्वर्या ने एक्टिंग को अपना पेशा बना लिया।
बिहार में बड़ा Train Accident टला, एकाएक रेल से अलग हो गए 5 डिब्बे फिर इंजन निकल गया कई KM आगे