Indian Railways का कमाल, बना रहा सबसे बड़ा रेलवे इंजन, ऐसा करने वाला दुनियां का 6th देश बना

Indian Railways

Indian Railways पिछले कुछ सालों से दुनिया का सबसे ताकतवर रेल इंजन बना रहा है। इन इंजनों का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत किया जा रहा है। इन शक्तिशाली इंजनों की खास बात यह है कि इनकी क्षमता 12000 हॉर्स पावर की है।भारत के अलावा दुनिया में 5 ऐसे देश हैं,

जो समान या अधिक हॉर्स पावर क्षमता वाले रेल इंजन बनाते हैं। रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और स्वीडन इस सूची में हैं। ये इंजन फ्रांस की एक कंपनी के साथ मिलकर देश में बनाए जा रहे हैं। ये इंजन बिहार के मधेपुरा में बने हैं। WAG-12B नाम के ये इंजन 180 टन के हैं।

भारत में अब तक ऐसे 100 शक्तिशाली इंजन बनाए जा चुके हैं। अभी तक देश में ऐसे 100 इंजन बनाए जा चुके हैं और 800 और बनाए जाने हैं।

जानें Indian Railways के इंजन की खासियत

Indian Railways का यह इंजन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इसकी मदद से भारत में मालगाड़ियों की औसत गति और भार वहन क्षमता में सुधार हो रहा है। ये इंजन ट्विन बो-बो डिजाइन के हैं। इस Indian Railways के इंजन का एक्सल लोड 22.5 टन है जिसे 25 टन तक बढ़ाया जा सकता है।

यह इंजन ऊंचाई वाले इलाकों में भी सामान ले जा सकता है। खास बात यह है कि लोड कम होने की स्थिति में दो इंजनों में से एक को बंद करने पर भी काम किया जा सकता है। इसकी लंबाई 35 मीटर है और इसमें 1000 लीटर उच्च कंप्रेसर क्षमता के दो एमआर टैंक लगाए गए हैं।

यह लंबी दूरी के भार को आसानी से संभालने में भी सक्षम है। 17 हजार हॉर्स पावर से ज्यादा क्षमता वाले इंजन रूस में बनाए गए हैं, वहीं जर्मनी ने भी 16 हजार हॉर्स पावर से ज्यादा क्षमता वाले इंजन बनाए हैं। यह इंजन भारत की अत्यधिक गर्मी और उमस को भी झेल सकता है।

इंसुलेटेड गेट बाइपोलर ट्रांजिस्टर (IGBT) आधारित प्रोपल्शन तकनीक से लैस, इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के उपयोग के कारण ऊर्जा की खपत को बचाएगा।

जरूर पढ़े: Andolana: दो प्रमुख मांगो को लेकर ग्रामीण बैठे अनिश्चित कालीन धरने पर

IMD Weather Update: कोहरे, बर्फबारी, बारिश पर IMD का ताज़ा अपडेट, जानें देश के मौसम का ताज़ा हाल

पिछला लेखएक अलग अंदाज और लुक में पुष्पा और रॉकी भाई को टक्कर देने आ रहा है साउथ का ये नेचुरल स्टार, फैंस देख रह जाएंगे हैरान
अगला लेखरोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, आकाश चोपड़ा ने इन दो खिलाडियों की तरफ किया इशारा
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।