Amazing Village: अक्सर जब भी कोई व्यक्ति अपनी पहचान बताता है तो अपने गांव से जोड़कर ही बताता है। गांव के बगैर किसी की पहचान नहीं होती है। लोग हर जगह शान से अपने गांव या शहर का नाम बताते है।
यहां तक कि लोग सोशल मीडिया पर भी लिखते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम बोल भी नहीं सकते हैं और यहां तक कि अगर फेसबुक लिखते हैं तो आपको फेसबुक ब्लॉक कर देगा। जी हां आपने सही सुना।
आपको बता दें कि, ये दुनिया का ऐसा गांव है जिसका नाम आप न तो बोल सकते हैं और न ही लिख सकते हैं। यहां के रहने वाले इस चीज से काफी परेशान है और शर्म से नाम बोल नहीं सकते हैं।
कौन सा है ये Amazing Village?
एक मीडिया प्लेटफॉर्म Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव का नाम Fucke गांव है। यह गांव स्वीडन में है। इस कारण से गांव के लोग इसके नाम से काफी परेशान हैं और फेसबुक पर भी नहीं लिख सकते हैं।
सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप में ये नाम अभद्र भाषा के रूप में माना जाता है। बता दें कि इस गांव के लोग इसके नाम को बदलना चाहते हैं। इसके लिए गांव के लोगों ने याचिका भी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि Cultural Environment Act के अनुसार,
किसी भी गांव का नाम बदला जा सकता है। वहीं संस्कृति विभाग सभी चीजों को ध्यान में रखकर इस गांव का नाम बदलेंगे। इस गांव के लोग सालों से गांव का नाम बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं।
गांव के लोगों के अनुसार, उनका गांव काफी अच्छा है और खुशहाल है, लेकिन इसके नाम के चलते कहीं लिखा भी नहीं जा सकता है। लोग गांव के लोग नाम बदलने को लेकर काफी सालों से कोशिश कर रहे हैं।
जरूर पढ़ें- बेहद ज्यादा काम की है ये Mini Portable Washing Machine, यहां देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत