Amazon Hello Rise: सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म अमेजन के पास स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स का मात्रा काफी अधिक है। जिसमें ECHO DOT स्पीकर्स लेकर फायर TV डिवाइसेज और किंडर ई-रीडर्स हैं।
कंपनी हाल में नए स्पीकर लेकर आई हैं। जिसमें काफी शामदार फीचर्स मिल रहे हैं। इन स्पीकर्स का नाम Halo Rise है इन खास स्पीकर्स की सहायता से यह जान सकते हैं कि आप कितने घंटे नींद ले सकते हैं।
इन Halo Rise को बेडसाइड लैंप की तरह बनाया गया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस को आसपास यूजर्स की सांस लेने के हिसाब से यह पता लगा लेता है कि वह कितनी देर तक सोया है।
कंपनी के अनुसार, इस डिवाइस को ‘ओवरनाइट पॉलिसोम्नोग्राफी करते हुए यह डिवाइस क्लीनिकल गोल्ड स्टैडर्डर्स के हिसाब से सोने के एल्गोरिद्म को फॉलो करती है और नींद को मांपती है।
स्लीप डाटा मैपिंग करता है डिवाइस:Amazon Hello Rise
Halo Rise स्पीकर की बात करें तो इससे नींद को जानने के लिए सांसों को मॉनीटर कर सकता है। यहां तक कि कोई जानवर सो रहा है तो यह डिवाइस उसकी भी सांसो के अंतर होने से डाटा को प्रभावित नही करता है।
इससे मिलने वाला डेटा नींद को अच्छा करने के लिए आपके आसपास के महौल में बदलाव करने की सलाह देता है।
डिवाइस ढेरों स्मार्ट सेंसर्स से लैस:
आपको बता दें कि यह डिवाइस ढ़ेरो स्मार्ट सेंसर से लैस है इस नई डिवाइस में नमी और कमरे की लाइट का पता लगाने के लिए कई स्मार्ट सेंसर से लैस है। इस डिवाइस में अलेक्सा स्मार्ट असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है।
यह साल के आखिर में बाजार में आ सकती है, वहीं इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत को ग्लोबल मार्केट में 140 डॉलर य़ानि 11,400 रुपये तय की है।
UPI ट्राजक्शन से गलत खाते में चला गया पैसा, 48 घंटे में होगा वापस, जानें क्या है प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस की जबरजस्त पॉलिसी, सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा 10 लाख का लाइफ बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी
आपके फोन के लिए खतरनाक हैं ये 9 ऐप्स, अभी तुरंत कर दें डिलीट, रिसर्च में किया गया खुलासा