HPV Vaccine: सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए पहली स्वदेशी वैक्सीन इजात हो गई है। ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) नाम की वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने बनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे लॉन्च भी कर दिया और कहा कि इस वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित लोगों को बचाने में मदद मिलेगी।
भारत में बनी पहली HPV Vaccine
एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) के विशेषज्ञ ने साथ मिलकर बनाया है। इसके लिए दोनों काफी महीनों से जुटे थे। यह वैक्सीन करीब 5 महीने पहले ‘क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (qHPV)’ के नाम से बनाई गई थी। अब इसे धिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह HPV Vaccine भारत में बनी पहली ऐसी वैक्सीन है।
कैंसर से बचाव में मदद मिलेगी
बता दें कि इस वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव में मदद मिलेगी। देखा जाए सर्वाइकल कैंसर महिलाओं को अपनी जद में ज्यादा लेता है। महिलाओं में यह सर्विक्स के सेल्स (कोशिकाओं) को प्रभावित करता है, जो कि वजाइना से ही जुड़ा होता है। कैंसर इस हिस्से के सेल्स को इफेक्ट करता है।
यौन रोग है HPV और महिलाओं को रहता है ज्यादा खतरा
विषेशज्ञ का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर अधिकतर मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के अलग-अलग तरह की स्ट्रेन्स की वजह से देखने को मिलते हैं। HPV एक यौन रोग है, जो जननांग में मस्से के रूप में दिखता है। इसके बाद धीरे-धीरे इससे सर्वाइकल सेल्स कैंसर सेल्स में बदल जाती हैं। ऐसे में HPV की वैक्सीन को बालिका दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है।
क्या कीमत होगी इस वैक्सीन की
अभी इस वैक्सीन की कीमत की लेकर कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि मार्केट में लाने की तैयारी हो रही है। वैसे मिडिया रिपोर्ट्स में कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह वैक्सीन सस्ती होगी। इसकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच हो सकती है।
Indore Airport पर नर कंकाल मिलने से मच गया बवाल, कहां से आया? इंदौर पुलिस कर रही जांच