Apple Smartphone Discontinued: Apple ने इस साल अपने सबसे शानदार औऱ फीचर्ड स्मार्टफोन iPhone 14 को सितंबर में बाजार में पेश कर दिया था। बता दें कि इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 14 के चार मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश किया गया था। जबकि इस फोन के एक माह के लॉन्चिंग के समय में इसका क्रेज काफी कम हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन के खरीददार नही मिल रहे हैं। इस प्रकार आने वाले समय में इस स्मार्टफोन को कंपनी के द्वारा बंद किया जा सकता है। हालां कि इस बारे में कंपनी के द्वारा किसी भी तरह का बयान नही जारी किया गया है।
क्यों नहीं मिल रहे खरीददार: Apple Smartphone Discontinued
बता दें कि iPhone 14 के बेस मॉडल और बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 13 स्मार्टफोन के डिजाइन में किसी भी प्रकार का अंतर नही है। इसके साथ इस iPhone 14 और iPhone 14 Plus में पुरानी चिपसेट और सॉफ्टवेटर अपडेट दिया गया है।
यही कारण है कि यूजर्स इसके बेस मॉडल की जगह iPhone 13 को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शायद यही कारण है कि लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद भी इस स्मार्टफोन का क्रेज नही देखा जा रहा है।
क्या बंद हो जाएगा iPhone 14
आपक बता दें कि कंपनी के द्वारा iPhone 14 के बंद होने का कोई आधिकारिक बयान नही जारी किया गया है। इसको लॉन्च हुए ज्यादा वक्त नही लगा है। बीते साल iPhone 13 mini लॉन्च किया गया था। इसके बाद सेलिंग कम होने के बाद इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बंद कर दिया था।
कुछ इसी तरह के कयास iPhone 14 को लेकर लगाए जा रहे हैं। अगर iPhone 14 को ठीक-ठाक बिक्री नही मिलती है तो कंपनी इस स्मार्टफोन को कुछ ही दिनों में बंद कर देगी।
MacRumors की रिपोर्ट की मानें तो iPhone 14 और iPhone 14 Plus की सेलिंग iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के जैसी नही हो रही है। तो इस हाल में इसकी सेलिंग ठीक नही होती है तो कंपनी अक्टूबर में इस स्मार्टफोन के पार्ट का ऑर्डर कम कर सकती है।
जरुर पढ़े:- LIC की यह पॉलिसी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी बदल देगी, इसमें जिंदगीभर पैसा मिलेगा, देखें डिटेल
सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम! इन किसानों पर होगा मुकदमा, नही आएगा 12वीं किस्त का पैसा
WhatsApp पर आप तो नहीं करते ऐसा काम, तुरंत हो जाएगी जेल! अभी से छोड़ दीजिए, बाहर भी नहीं निकल पाएंगे