Aprajita Flower Upay: दिवाली का त्योहार आने वाला है और घरो में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को खुश करने के लिए उपाय किए जाते हैं। ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन किए गए आसान उपाय भी जबरदस्त लाभ देते हैं और घरों में सुख समृद्धि आती है। इन उपायों में एक हैं अपराजिता के फूल (Aprajita Flower) का उपाय, जिसे दिवाली के दिन करने से घर में पैसों की बारिश होती है।
माता लक्ष्मी की बरसती हैं कृपा:Aprajita Flower Upay
ज्योतिष के अनुसार दिवाली के दिन अपराजिता का फूल चाढ़ाने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इस तरह की मान्यता है कि अपराजिता का पौधा माता लक्ष्मी का प्रिय पौधा है और इस फूल काफी प्रिय है।
धन लाभ के लिए करें ये उपाय:
आपको बता दें कि दिवाली के दिन पूजा करते समय अपराजिता के तीन फूल चढ़ाएं और दिवाली के अगले दिन इन फूलों को धर की तिजोरी में एक लाल रंग के कपडें में बांध कर रख दें।
इस उपाय को करने के बाद आपको कभी पैसों की तंगी नही होगी। और फालतू के कामों में पैसे का खर्च नही होगा। इस फूल को 1 साल तक तिजोरी में रखें और दिवाली आने पर फिर से इसी उपाय को करें।
ज्यादा खर्च रोकने के लिए करें ये उपाय:
ऐसे कई लोग हैं जो कि इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि अच्छी कमाई के बावजूद भी पैसा घर में नही टिकता है और फालतू के कामों में खर्च हो जाता है।
इससे छुटकारा पाने के लिए आप 5 अपराजिता के फूलों को माता को चढ़ाएं अगले दिन इन फूलों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें। यह उपाय आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा देगा।
इस उपाय से मिलेगी अच्छी नौकरी:
अगर इन दिनों आप किसी नौकरी की तलाश में हैं तो दिवाली के दिन भगवान गणेश पर सफेद अपराजिता का फूल अर्पित करें फिर इसको अपने पास संभाल कर रख लें
और जब भी किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाएं तो इस फूल को अपने पास रख लें इस टोटके को करने से आपको अच्छी नौकरी के साथ नौकरी में तरक्की भी मिलेगी।
जरुर पढे़:- सिर्फ 30 हजार में खरीदें Honda SP 125 बाइक, जानें क्या है ये डील?
अब मॉल और सिनेमाहाल के आलावा रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी ये सुविधा, तैयार किया जा चुका है प्लान
रेहड़ी-पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के सरकार देती है 50,000 रुपये, जानिए इसमें आवेदन करने का तरीका