Fire Stick: अगर नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और पुराना टीवी कबाड़ में फेकने जा रहे हैं तो आप ऐसा न करें। दरअसल आपको नया टीवी खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप पुरानी टीवी को ही स्मार्ट टीवी बना सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। हम आपको एक जबरदस्त डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे नॉर्मल टीवी स्मार्ट टीवी बन जाएगा।
जानिए Fire Stick के बारे में…
हम आपको जिस डिवाइस के बारे में बताने जा रहे है उसे फायर स्टिक कहते हैं। यह नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में फिट हो जाता है। इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल दिया जाएगा। यह डिवाइस साइज में काफी छोटा है। यह नॉर्मल टीवी में लगाते ही स्मार्ट टीवी बन जाती है।
किस तरह करता है काम?
सबसे पहले इस फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट कर दें और इसके बाद आप इसे रिमोट से कंट्रोल कर पाएंगे। आपको रिमोट से फायर स्टिक को एक्सेस करना और इंटरनेट के जरिए आप इसपर वीडियो देख सकेंगे। बाजार में यह डिवाइस 500 से लेकर 3000 रुपये के बीच में मिल जाएगी।
Maruti की यह ज्यादा माइलेज की कार मिल रही है सिर्फ 1 लाख रुपये में, हर महीनें बस इतनी होगी EMI
Electricity Bill Payment: इन लोगों को बिजली के बिल में मिलेगी छूट, सरकार ने कर दिया ऐलान!
नौकरीपेशा की हुई मौज, मिल रहा है 7 लाख रुपये का फायदा, जल्दी से ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ
घर को बुरी नजर से बचाएंगा ये गुलाबी रंग का फूल, बदल जाएगी अपकी किस्मत