Baba Vanga Predictions: पुराने जमाने में लोग भविष्यवाणी की बात करते थे। वहीं आज भी लोग इस पर भरोसा करते हैं। हमारे बीच में कई ऐसे लोग मौजूद हैं, जो आने वाले समय को लेकर भविष्यवाणी करते हैं। ऐसे ही एक भविष्यवाणी करने वाली बुल्गारिया में जन्मी बाबा वेंगा हैं, जिनकी भविष्यवाणियां काफी चर्चा में हैं। बता दें कि अब तक बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं।
111 साल पहले हुई थीं Baba Vanga Predictions
आपको दें कि, बाबा वेंगा ने 111 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थीं। ऐसे ही बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक 2 सच शाबित हो चुकी हैं। वहीं उन्होंने 2023 के लिए भविष्यवाणी की थी, जो काफी चर्चा में है। इन्हें लेकर लोग काफी डरें हैं।
इन भविष्यवाणी से क्यों डरें हैं लोग
बता दें कि बाबा वेंगा ने 111 साल पहले जो भविष्यवाणी की थी उसमें कहा था कि साल 2023 में पृथ्वी की कक्षा (orbit) परिवर्तित हो जाएगी, जिससे गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। इसके साथ उन्होंने भविष्यवाणी की थीं साल 2028 तक एस्ट्रोनॉट शुक्र ग्रह की यात्रा पर जाएंगे और साल 2046 तक ऑर्गन ट्रांसप्लांट की मदद से लोग 100 साल तक जिएंगे।
साल 2022 में की गईं भविष्यवाणियों में 2 सच हुईं
बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए 6 भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें 2 सच शाबित हो चुकी हैं। जैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अलावा कुछ एशियाई देशों में बाढ़ को लेकर भविष्यवाणी की थी। ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ जैसी स्थिति हो चुकी है वहीं पाकिस्तान में भी भयंकर बाढ़ आई थी, जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं बाबा वेंगा ने कई शहरों में पानी की कमी होने को लेकर भविष्यवाणी की थी। इसमें पुर्तगाल में पानी की कमी हो गई और इटली में सूखा पड़ गया है। वहीं मीडिया खबरों के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2022 में दुनियाभर में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से टिड्डियों का प्रकोप बढ़ेगा, जो खासतौर पर भारत पर हमला करेंगी। इससे फसलों का काफी नुकसान होगा और आकाल जैसा माहौल दिखेगा।
वहीं बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में कहा था कि भारत भुखमरी की स्थिति से गुजर सकता है। इसी के साथ 2022 के लिए की गई भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने कहा था कि साइबेरिया में एक नया वायरस लेगा। इसके साथ ही एलियन हमला, टिड्डियों के आक्रमण और वर्चुअल रिएलटी में वृद्धि देखने को मिलेगी।
जरूर पढ़ें- एक बार खर्च करें 52,000 रुपये और 25 सालों तक पाएं फ्री बिजली, मिलेगी 40 फीसदी की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
एक साथ 15 पत्नियों और 107 बच्चों के साथ रहता है ये शख्स, इतनी शादी करने की बताई बहुत अजीब वजह
PF Interest Rate: EPFO कब नही देता है पीएफ खाते पर ब्याज, इन चार बातों से समझें इससे जुड़े नियम