Jyotiraditya Scindia Statement: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल बाकी है. बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत पर्यटन नगरी मांडू में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 7 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो गया है.
जिसका उद्घाटन सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद ने किया. वहीं केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देर शाम मांडू पहुंचे। जहां उन्होंने देर से पहुंचने के लिए माफी मांगी और फिर पीएम मोदी की विदेश नीति पर पदाधिकारियों को संबोधित किया.
दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Jyotiraditya Scindia मांडू में चल रहे भाजपा के राज्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने मांडू पहुंचे और प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया. उनका विषय था मोदी सरकार की विदेश नीति। सिंधिया ने लंबे समय तक विदेश नीति पर चर्चा की,
और भारत को विश्व नेता बनाने में देश के युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण भारत दुनिया में एक नई आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है.
Jyotiraditya Scindia बीजेपी की नीतियों से प्रभावित
प्रशिक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इसे शानदार अनुभव बताया और साथ ही कहा कि उन्हें यहां मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाने से पहले अपना घर देखना चाहिए. यहां सब कुछ अनुशासित और संगठनात्मक तरीके से चलता है। पिछले दो वर्षों के दौरान भाजपा की नीतियों और अनुशासन से वे खुद काफी प्रभावित रहे हैं।
राहुल पहले अपना घर देख लो
उधर, भारत जोड़ी यात्रा के 30 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने शुक्रवार को उद्योगपतियों की कर्जमाफी और किसानों की आत्महत्या से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए कहा कि एक देश में ‘दो भारत’ स्वीकार्य नहीं है. जब सिंधिया से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह पहले अपना घर देखें।
जरूर पढ़े: Xiaomi, Redmi और POCO के इन स्मार्टफोन मे सपोर्ट करेगा 5G, Airtel कंपनी से जारी डिवाइसेस की लिस्ट
अब बैंक के काम के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, इन लोगों को घर बैठे मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं