बड़वानी: आत्महत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

Barwani news

बड़वानी । आत्महत्या के एक मामले में पिछले कई महीनों से फरार दो आरोपियों को बड़वानी जिले की पाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी भी तलाश की जा रही हैं। पाटी थाना प्रभारी आरके लौवंशी ने बताया कि गत 19 जनवरी को मृतक संतोष राठौड़ द्वारा आदिम जाति सेवा शाखा लिंबी कार्यालय भवन पाटी में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इस घटना के बाद की गई जांच में मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट एवं परिजनों के कथन के आधार पर आरोपी पर्यवेक्षक जगन आंजने, मनोहर सोनी शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पाटी एवं विजेश उर्फ विजय यादव कम्प्यूटर ऑपरेटर आदिम जाति सेवा संस्था शाखा लिंबी के विरुद्ध भारा 306 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी मनोहर सोनी एवं विजेश यादव पुलिस से बचते हुए फरारी काट रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं एएसपी आरडी प्रजापति तथा एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई जा कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।

Summer Vacation: ग्रीष्मावकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए

पुलिस ने प्रकरण में फरार आरोपी विजेश उर्फ विजय (47) पिता शोभाराम यादव निवासी पाटी हाल- मुकाम योगमाया मंदिर के पास बड़वानी तथा मनोहर (58) पिता तेजमल सोनी निवासी विवेकानंद कॉलोनी मकान नंबर 56 बड़वानी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य आरोपी जगन पिता गोकुल अंजनाने निवासी राजपुर फरार है।

थाना प्रभारी लौवंशी ने बताया कि फरार आरोपी जगन अंजनाने की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आरके लौवंशी, सउनि केशव यादव, जीवन चांदौरे, जगदीश बांसले, प्रआ बलवीरसिंह, आरक्षक पवन प्रजापत, अंतरसिंह रावत, आरक्षक चालक अशोक पाटीदार, अनिल चौहान तथा महिला आरक्षक नेहा चावड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है- दादू महाराज

पिछला लेखबुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर
अगला लेखभारतीय किसान संघ कृषकों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।