Apps Hack Bank Accounts: पूरी दुनिया में करीब 5 अरब लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। धीरे-धीरे तकनीक में बदलाव होने के साथ इनका इस्तेमाल और भी ज्यादा आसान हो गया है। तेज इंटरनेट के होने की वजह से इन स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल एक अलग स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन इसी के साथ स्कैम होने के खतरे भी बढ़े हैं। इसकी मुख्य वजह ऐप्स पर बढ़ती निर्भरता है।
हाल ही में नीदरलैंड की कंप्यूटर सपोर्ट फर्म Threat Fabric ने एक रिपोर्ट आई, जिसमें कुछ ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई, जो यूजर्स के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं। रिसर्चर्स ने एक नया ट्रोजन खोज निकाला है, जो एंड्राइड डिवाइस में पहुंचाया जा रहा है। यह यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स, एकाउंट नंबर और अन्य वित्तीय जानकारियों आसानी से चुरा सकता है।
ये Apps Hack Bank Accounts
बता दें कि Threat Fabric ने 5 ऐप्स को स्मार्टफोन से तुरंत हटाने के लिए कहा है। इन ऐप्स में File Manager Small, Lite, My Finances Tracker, Zetter, Codice Fiscale और Images & Videos शामिल हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन को जिस तरह से डिवाइसेज में पहुंचाया जा रहा है, वह काफी खतरनाक है, क्योंकि इसमें यूजर्स को इस बारे में जानकरी देर से होती है।
यूजर्स अपनी बैंक को संदिग्ध ट्रांजैक्शंस के लिए समय से सतर्क नहीं कर पाते हैं। जानकारी के अनुसार, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, पोलैंड, स्पेन और इटली जैसे देशों में इस ट्रोजन का डिस्ट्रीब्यूशन काफी बढ़ गया है।
वहीं भारत सरकार ने गूगल को गैर कानूनी लेंडिंग ऐप्स का इस्तेमाल रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने के लिए कहा है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ((MeitY) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) ने गूगल को इन ऐप्स पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
दरअसल कुछ समय से डिजिटल लेंडिंग सेगमेंट में धोखाधड़ी के मामले कुछ ज्यादा बढ़ गए हैं, जिसके बाद RBI ने हाल ही में लेंडर्स से डिजिटल लेंडिंग सर्विसेज के लिए कड़े नियम तैयार करने के लिए कहा है।
हालांकि गूगल ने फाइनेंशियल सर्विसेज ऐप्स के लिए अपनी स्टोर डिवेलपर प्रोग्राम पॉलिसी बदलाव किया है। इन नए नियमों के मुताबिक पर्सनल लोन ऐप्स के लिए अतिरिक्त शर्तें शामिल हैं।
सरकार और RBI ने गैर कानूनी डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स रोकने के लिए गूगल से स्क्रूटनी बढ़ाने और यह पक्का करने के लिए कहा है कि सिर्फ रेगुलेटर से स्वीकृति वाले लोन ऐप्स ही गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हों।
जरूर पढ़ें- इस छोटू Generator से घर में घंटो तक चलेंगे TV और पंखे, कीमत मोबाइलफोन के जितनी
शेर का ये गुण सीख लिया तो जिंदगीभर में अपने लक्ष्य को पाकर ही दम लेंगे, मानों जीवन सुधर जाएगा
अगर स्नोफॉल देखना है तो नंवबर में भारत के इन जगहों की करें सैर, मन को मोह लेंगे यहां के नजारे