Benefits of Snake Plants: आज के समय अक्सर लोग घर रौनक बढ़ाने के छोटे प्लांट्स यानी पौधे लगाते हैं। यानी लोग एक तरह से घर की सजावट के लिए घर में पौधे लगाते हैं। वैसे ये सब करने से कहीं न कहीं फर्क देखने को मिलता है। पर कई ऐसे पौधे भी होते हैं जो घर की सजावट के साथ आपकी सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं।
इसी तरह का एक पौधा है, जिसे स्नेक प्लांट कहा जाता है। इससे घर होती है और साथ ही आपके घर की हवा को शुद्ध करता है। आज हम इस प्लांट को लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस स्नेक प्लान को संसेविया ट्रिफ़सिआटा भी कहते हैं। बता दें कि मुख्य रूप से यह पौधा एशिया और अफ्रीका का पौधा है। इस पौधे की पत्तियां तलवार के आकार की जैसी दिखती हैं। आइए स्नेक प्लांट के फायदे जानते हैं।
आइए जानें Benefits of Snake Plants
घर की हवा को करता है शुद्ध
घर में स्नेक प्लांट को लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे घर की हवा शुद्ध होती है। दरअसल यह पौधा रात में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को ऑक्सीजन में बदला सकता है। यह हवा को बहुत अच्छे से साफ करता है।
प्रदूषकों को हटाता है
घर में स्नेक प्लांट लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हवा में घुले जहरीले वायु प्रदूषकों खत्म करने में मदद करता है। स्नेक प्लान हवा से CO2, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलिन और टोल्यूनि सहित कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को कम करता है।
आसानी से रख सकते हैं ख्याल
स्नेक प्लान लगाने के बाद इसका ख्याल आसानी से रखा जा सकता था। स्नेक प्लांट को आप धूप और छांव में रख सकते हैं और आराम से ख्याल रखिए। इस पौधे को ज्यादा पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है। यानी अगर आप इसे रोज पानी नहीं भी देंगे तो भी ये आसानी से बड़ा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद इस शख्स पर आया Disha Patani का दिल! जानें आखिर कौन है ये हैंडसम हंक
Driving License: अच्छी खबर! अब ऑनलाइन बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, ये रहा तरीका
Heater को कहें बॉय! इस लाल रंग के Bulb से झट से रूम होगा गर्म, जानिए इसकी कीमत
क्यों तेजी से कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आ रहे युवा, जानिए क्या है इससे बचाव के तरीके