Bhola Teaser 2 Release:‘ दृश्यम 2’ की सफलता के बाद अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। भोला का पहला टीजर रिलीज करने के बाद अब अजय अपने फैन्स को दूसरा टीजर गिफ्ट करने जा रहे हैं. अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म ‘भोला’ के दूसरे टीजर की घोषणा की है।
अजय ने अपने ट्वीट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए फैन्स को बताया कि भोला का दूसरा टीजर तीन दिन में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का दूसरा टीजर 24 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो दूसरा टीजर बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाना है,
जहां अजय के एक्शन, एडवेंचर और इमोशन का फुल डोज मिलने वाला है. इस टीजर में आपको भोला की दुनिया को और करीब से जानने का मौका मिलेगा। फिल्म में अजय के साथ तब्बू की जोड़ी भी नजर आएगी। फिल्म में अजय जहां कैदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं,
वहीं तब्बू का पुलिस वाला अवतार भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता काफी बढ़ गई है। पहले टीजर को फैंस और क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिला था। पहले टीजर में अजय अनोखे लुक में जेल के अंदर भगवत गीता पढ़ते नजर आए थे।
बता दें, अजय देवगन की भोला साउथ फिल्म की ब्लॉकबस्टर कैथी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार की कादी दक्षिण में सफल रही थी। अब वहां उस फिल्म के सीक्वल की भी तैयारी चल रही है. उम्मीद है कि यह फिल्म भी दृश्यम की तरह अजय के लिए लकी साबित होगी।
अजय फिल्म में न केवल अभिनय कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन और निर्माण की जिम्मेदारी भी संभाली है। इस फिल्म में तब्बू एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इसी साल 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Experience the unstoppable in 3 days. #BholaaTeaser2OutOnJan24#Bholaain3D #Tabu pic.twitter.com/K1cJKwbvWq
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2023
China Covid Cases: चीन में नहीं आएगी सेकेंड वेव, 80% लोग हो चुके हैं संक्रमित