रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बाल तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आहट’ के तहत आठ बच्चों को छुड़ाया. गुरुवार को भोपाल के संत हिरदाराम नगर में जबलपुर-राजकोट एक्सप्रेस से बिना किसी अभिभावक के 15 से 17 साल के बीच के आठ बच्चे उतरे।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उज्जैन में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन मजदूरी न मिलने के कारण वे भोपाल आ गए हैं, जहां से वे अपने गृह जिला बर्धमान, पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन पकड़ेंगे. इन बच्चों के पास यात्रा टिकट और पैसा नहीं था।
सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को चौकी लाकर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन भोपाल, स्थानीय पुलिस व सभी संबंधितों को दी गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि मधु बोध को बच्चों के सकुशल घर पहुंचने के लिए बच्चों की पूरी जानकारी के साथ केस सौंपा गया।
Indian Railways: रेल मंत्री ने यात्रियों के लिए कर दिया बड़ा काम, PM मोदी ने भी की तारीफ
किसानों के लिए अच्छी खबर, कृषि मंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे