Bhopal: रेलवे सुरक्षा बल ने ‘ऑपरेशन आहट’ के तहत छुड़ाए 15 से 17 साल के 8 बच्चे

ऑपरेशन आहट

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बाल तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आहट’ के तहत आठ बच्चों को छुड़ाया. गुरुवार को भोपाल के संत हिरदाराम नगर में जबलपुर-राजकोट एक्सप्रेस से बिना किसी अभिभावक के 15 से 17 साल के बीच के आठ बच्चे उतरे।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उज्जैन में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन मजदूरी न मिलने के कारण वे भोपाल आ गए हैं, जहां से वे अपने गृह जिला बर्धमान, पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन पकड़ेंगे. इन बच्चों के पास यात्रा टिकट और पैसा नहीं था।

सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को चौकी लाकर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन भोपाल, स्थानीय पुलिस व सभी संबंधितों को दी गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि मधु बोध को बच्चों के सकुशल घर पहुंचने के लिए बच्चों की पूरी जानकारी के साथ केस सौंपा गया।

जरूर पढ़े: Bajaj Pulsar N160 में मिलते हैं ड्युअल चैनल ABS के साथ शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस, खरीदने से पहले आप सभी को पता होना चाहिए

Indian Railways: रेल मंत्री ने यात्रियों के लिए कर दिया बड़ा काम, PM मोदी ने भी की तारीफ

किसानों के लिए अच्छी खबर, कृषि मंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे

मिर्ची बाबा प्रकरण : पुलिस ने लिया DNA सैंपल, पीड़ित महिला ने कहा – मुझे मार देना, बच गई तो छोडूंगी नहीं

पिछला लेखBajaj Pulsar N160 में मिलते हैं ड्युअल चैनल ABS के साथ शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस, खरीदने से पहले आप सभी को पता होना चाहिए
अगला लेखवरिष्ठ कांग्रेस नेता का भाजपा पर हमला, विकास यात्रा से जनता के धन का हो रहा दुरूपयोग, दागे कई अहम सवाल
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।