PF Balance Check: सरकार की तरफ से कामकाजी लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें एक योजना PF (Provident Fund) भी है। PF संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सरकार के द्वारा स्थापित बचत स्कीम है। EPFO के द्वारा PF खाते में जमा पैसे पर ब्याज भी दिया जाता है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा एक यूएन नंबर को आवंटित किया जाता है। कर्मचारियों के पास उनका सिर्फ UAN नंबर होता है।
अगर कंपनी बदलती है अगर कंपनी बदली भी जाती है तो भी एक ही यूएन रखें वहीं इस UAN के हिसाब से ही नियोक्ता की तरफ से कर्मचारियों के PF अकाउंट में अमाउंट डाली जाती है।
UMANG App Download: PF Balance Check
जबकि कई बार लोग अपने PF का बैलेंस चेक करना चाहते हैं लेकिन लोग आसानी से यह नहीं कर पाते हैं लेकिन अब सरकार की तरफ से PF बैलेंस चेक करने की कोई प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है और एक ऐप लॉन्च किया गया है। जिसका नाम उमंग ऐप (UMANG App) है।
सरकारी योजनाओं तक पहुंच:
ऐप की सहायता से PF से जुड़े कई काम कर सकते हैं और दूसरी सरकारी स्कीम का लाभ भी लिया जा सकता है। UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) यह मोबाइल ऐप एक सरकारी एप्लीकेशन है। जहां नागरिक EPFO समेंत कई सरकारी सार्वजनिक स्कीम तक पहुंच सकते हैं।
जानिए EPF की डिटेल:
जो भी यूजर्स ऐप के द्वारा से अपने EPF के डाटा की जांच करना चाहते हैं उन्हें अपने UAN को एक्टिव करना होगा और अपना मोबाइल नंबर उमंग में रजिस्टर करना होगा। वे युनिवर्सल खाता (UAN) नंबर पर काम करने वाले कई संगठनों में अपने EPF के लिए किए गए पैसे की डिटेल जान सकते हैं।
UMANG App के द्वारा ऐसे चेक करें PF की डिटेल्स:
- आप अपने स्मार्टफोन में UMANG App को Play Store/App Store से डाउनलोड करें।
- इसके बाद इस ऐप को ओपन कर EPFO को चुनें।
- ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें।
- अपना EPF बैलेंस चेक करने के लिए ‘View Passbook’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना यूएन दर्ज करें और यूएन के साथ पंजीकरण मोबाइल नबंर पर OTP भेजने के लिए Get OTP पर क्लिक करें।
- OTP को भरे और ‘Login’ पर क्लिक करें।
- उस कंपनी की सदस्य ID को चुने जिसके लिए आप EPF बैलेंस की जांच करना चाहते हैं।
- अपनी पासबुक को आपके EPF बैलेंस के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
जरुर पढ़ें:- Realme ने भारत में लॉन्च की Realme 10 Pro सीरीज, मिलेगा 108MP कैमरा और तगड़ी बैटरी, जानें कीमत
Electric अवतार में Tata Tigor EV का बाजार बिगाडेगी ये छोटी कार, कीमत है सबसे कम
ये 5 चीजें हाथ से अचानक गिरना है अशुभ संकेत, समझ जाइए जीवन में मचने वाली है उथल-पूथल!
कड़कड़ाती ठंड में भी होगा गर्मी का एहसास, बस ले आएं ये हीटर वाला जैकेट, कीमत बस इतनी-सी