Hero Motocorp Price Hike: इस साल दो पहिया व्हीकल हो या फिर चार पहिया व्हीकल हो लगभग सभी कटेगरी के व्हीकल की कीमतों में काफी इजाफा हआ है। अब एक और दोपहिया व्हीकल निर्माता कंपनी अपने स्कूटर और बाइक्स की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।
आपको बता दें कि हीरो मोटोपॉर्प 1 दिसंबर से अपनी बाइक और स्कूटरों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी की तरफ से 15,00 रुपये तक की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
जो कि स्पेसिफिक मॉडल पर निर्भर करेगा। अगर आप हीरों की बाइक या फिर स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो 30 नवबंर से पहले खरीदकर अच्छा थासा पैसा बचा सकते हैं।
Hero Motocorp Price Hike:हीरोमोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हीरोमोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि बढ़ी हुई लागत के की वजह से कंपनी की बाइक और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी की आवश्यकता है।
उसके बाद उन्होंने कहा कि ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी फाइनेंस स्कीम को जारी रखेगी। गुप्ता ने कहा कि टीम सेविंग कार्यक्रमों में काफी तेजी ला रही है। जिससे कि ग्राहक आगे चलकर लागत के प्रभाव को कम करने के लिए और मार्जिन में सुधार करने में सहायता मिलेगी।
कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा टू-व्हीलर:
इसके बाद गुप्ता ने कहा कि आर्थिक संकेतक, मांग में बढ़ोतरी के अनुकूल है, और कंपनी को आने वाली तिमाहियों में अधिक ब्रिक्री की उम्मीद है आपको बता दें कि Hero Motocorp देश की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता कंपनी है।
जबकि इस साल अक्टूबर में Hero Motocorp की सेलिंग मं 17 फीसदी तक की गिरावट देखी गई थी। लेकिन फिर भी इसने सबसे अधिक व्हीकल बेचे थे।
इसने कुल 4,54,582 टू-व्हीलर की सेलिंग की थी। कंपनी ने 4,42,825 यूनिट्स घरेलू बाजार में सेल की थी। जबकि बची हुई 11,757 ईकाई दूसरे देशों में बेची थीं।
जरुर पढ़ें:- काफी कम कीमत में Flipkart Sale कर रहा है फ्लैगशिप फोन्स, देखिए Google से iPhone तक के डिस्काउंट