उज्जैन में हुआ भाजपा नेता गोलू शुक्ला का अभिनंदन, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर किया स्वागत

इंदौर विकास प्राधिकरण

उज्जैन। इंदौर के भाजपा नेता गोलू शुक्ला को इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के उपाध्यक्ष बनने पर व मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्य्रकम पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, समाजसेवी सुरेश मोढ़, पंडित सुलभ शान्तु गुरु, महेश पुजारी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, महाकालेश्वर मंदिर समिति के सदस्य राजेन्द्र गुरु के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रारंभ में समाजसेवी सुरेश मोड़, सुरेश विजयवर्गीय, धंनजय शर्मा ने इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला को मालवी पगड़ी, दुपट्टा व अभिनन्दन पत्र भेट कर स्वागत किया।

साथ ही धनंजय शर्मा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। होटल अंजू में आयोजित समारोह में पंडिट महेश पुजारी ने संबोधित करते हुए कहा कि गोलू शुक्ला नेता भी है महाकाल भक्त भी है।आज राज्यमंत्री बने है कल महाकाल भगवान उन्हें केबिनेट मंत्री बनाये।

पंडित सुलभ शान्तु गुरु ने कहा कि जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांत यह है कि परिश्रम की आवश्यकता है, सफलता शॉर्ट कट से मिल जाती है, किंतु सफलता प्राप्त करना है तो लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है, मगर मंजिल स्थायी होती है। गोलू शुक्ला ओम्कारेश्वर से महाकाल तक 20 वर्ष से कांवड़ यात्रा निकालते है, युवा मोर्चा में इंदौर शहर अध्यक्ष बने।

ये कठिन परिश्रम का फल है कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष बने और राज्यमंत्री का दर्जा मिला। इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने महाकाल के जयकारे लगाते हुए कहा मेट्रो का काम शुरू हो गया है। महाकाल से अहिल्या देवी की नगरी तक मेट्रो रेल की सौगात मिली है।

एमडी मनीष सिंह के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक हो चुकी है जल्द ही काम शुरू होगा। कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठ आशीर्वाद-दाताओं को में धन्यवाद देता हूं व आपका सबका आभारी हूं कि मुझे उज्जैन आमंत्रित किया, यहां स्वागत किया। धनंजय शर्मा मेरा छोटा भाई है, यह उनका स्नेह है कि यह सम्मान दिया।

आप सबका आभारी हूं। पूर्व मंत्री और विधायक उत्तर पारस जैन ने कहा कि भगवान महाकाल ने गोलू शुक्ला के लिए एक रास्ता खोला है, अब ये समाज के व्यक्ति हो गए हैं, अब आपकी जिम्मेदारी है कि विकास प्राधिकरण के माध्यम से इंदौर में विकास की नई ईबारत लिखी जा सके।

बाबू जी शुक्ला जी ने इंदौर के लिए बहुत बड़ा काम किया है। गोलू शुक्ला जी को प्राधिकरण उपाध्यक्ष बनाया है राज्यमंत्री का दर्जा दिया है मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अगला लेखमहांकाल की नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।