TVS Sport Price: देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से कार मालिकों की जेब पर काफी असर हो रहा है। जब भी कोई कार या फिर बाइक खरीदने जाते हैं तो इसके लुक और फीचर्स के साथ इसके माइलेज पर भी गौर करते हैं। ग्राहक भी ऐसी बाइक चाहते हैं जो कि ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे।
तो अगर आप नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए देश की बेस्ट Mileage बाइक लेकर आए हैं। आज हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं। यह बाइक ज्यादा माइलेज देने में पॉपुलर तो है लेकिन इस बाइक ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है।
आपको बता दें कि यह एक टीवीएस स्पोर्ट बाइक है। यह भारतीय बाजार में सबसे पॉपुलर बाइक है। इसके साथ यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। कंपनी की मानें तो इस बाइक का माइलेज 100 किमी प्रति लीटर है। आइए इस बाइक के Specifications और कीमत के बारे में जानते हैं।
100 रुपयें में चलती है 110 किमी: TVS Sport Price
हम जिस स्पोर्ट बाइक की बात कर रहे हैं वह TVS Sport बाइक हैं यह बाइक सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक में से एक है। माइलेज को लेकर इस बाइक ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज किया है। इसके साथ यह बाइक 110 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
मौजूदा समय में TVS की इस बाइक की कीमत 61,577 रुपये है। इसके साथ यह बाइक अपने दमदार इजन को लेकर भी काफी पॉपुलर है तो इस बाइक के इंजन के बारे में जानते हैं।
TVS Sport का इंजन:
आपको बता दें कि TVS Sport की इस बाइक में 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन हैं यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, 4 स्ट्रोक, BS-VI वेरियंट है। यह इंजन 6.1 किलोवॉट, 7350 आरपीएम की अधिकतम पावर और 8.7 एनएम के साथ 4500 आरपीएम का पीक टार्क पैदा करता है।
इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे हैं। इसके आकार की बात करें तो यह 1950mm लंबाई, 705mm चौड़ाई और 1080 mm की ऊंचाई के साथ है। इस बाइक का व्हीलबेस 1236 है।
जरुर पढ़े:- Toyota ला रहा हैं अपनी नई Innova HyCross, लॉन्च के पहले देखिए तहलका मचाने वाले फीचर्स
ओप्पो पेश करने जा रही है अपनी धाकड़ Oppo Reno 9 सीरीज, लॉन्च के पहले देखिए इसके गजब फीचर्स
UIDAI ने आधारकार्ड धारकों के लिए जारी की बड़ी अपडेट, जल्दी से निपटा लें ये काम, वरना…..