Baaz electric scooter: भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz लॉन्च किया है। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही सस्ता है। वहीं 22 अक्टूबर को ओला भी अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।
बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी स्वैपिंग सुविधा के साथ पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किराए पर भी ले सकते हैं।
खास डिलीवरी के लिए बनाया है Baaz electric scooter
इस नए बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से IIT-दिल्ली स्थित ईवी स्टार्ट-अप ने डिजाइन किया है और बनाया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास डिलीवरी के इस्तेमाल में लाने के मकसद से बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक को खरीदने के आलावा किराए पर लिया जा सकता है। किराए पर लेने के लिए कंपनी के आधिकारिक रेंटल पार्टनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है। इसमें आप सिर्फ 90 सेकेंड में बैटरी बदल सकते है। कंपनी ने इसके लिए खुद दावा किया है। इसे हर दिन करीब 100 किमी चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
मिलेगा खास सेफ्टी फीचर्स
कंपनी इसकी फुल चार्जिंग रेंज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने इसमें ऐसा सेफ्टी फीचर दिया है, जो आग लगने, पानी भरने या ऐसी तरह की स्थिति को भांपकर स्कूटर चलाने वाले को अलर्ट कर देगा।
चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत
जानकारी के अनुसार यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है और ये 25 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप-स्पीड से चलती है। इस वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फीचर्स के तौर पर इसमें फाइंड माय स्कूटर बटन भी दिया गया है, इसकी मदद से आप पार्किंग को आसानी लोकेट कर पाएंगे। यह स्कूटर कीलैस है। वहीं कंपनी ने इसके फ्रंट में इयूल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में इयूल शॉक एब्ज़ॉर्बर दिया है।
जरूर पढ़ें- धनतेरस से पहले सोने के आसमान छू रहे भाव धड़ाम से गिरे, फटाफट जानें ताजा कीमतें
Diwali 2022: गलत होते हुए भी दीवाली के दिन लोग खेलते हैं जुआं, जानें इसके पीछे क्या है मान्यता?
यह सरकार युवाओं से कर रही अपील, ज्यादा से ज्यादा पिएं शराब, जानें क्यों?