मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान, नगर पालिका के साथ आए स्वयंसेवी संगठन

नगर पालिका

बड़वाह। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बड़वाह नगर पालिका के साथ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन की महत्वपूर्ण सहभागिता से थाना परिसर के समीप बगीचे में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें नगर पालिका कर्मचारी और जेएमपी फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा बगीचे की साफ-सफाई की गई और लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान चलाने का उद्देश्य यही है कि सभी अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें, जिससे गंदगी से होने वाली बीमारियां ना हो और पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।

नगर पालिका

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस स्वच्छता के संकल्प का महाअभियान नगरपालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे द्वारा चलाया गया, जिसमें जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन की अध्यक्षा दीपमाला शर्मा एवं उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा। इस कार्य में एनजीओ एवं नगर पालिका के कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

नगर पालिका

बगीचे की साफ सफाई कर उसे सुंदर बनाने में सहयोग दिया।एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन के सदस्य दीपमाला शर्मा, सुमित्रा दुबे, रिचा दुबे, बुलबुल शर्मा, पलक कमले, पलक पाराशर, ऋषिका शर्मा, वैष्णवी बर्बर, प्रिया चक्रवेदी, विशाल बडोले, नगर पालिका कर्मचारी विरेश प्रजापत, रमेश हिरवे, कैलाश जयसवाल, अजय पंडया, मनीष शर्मा, बंटी लोड तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार: किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का किया गया आयोजन

काल भैरव मंदिर के बाहर वाहन पार्किंग के नाम पर जमीन अधिग्रहित कर दुकानें बना रहा शासन, भूमि स्वामी ने प्रशासन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

पिछला लेखकिंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का किया गया आयोजन
अगला लेखOmkareshwar: हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 दुकानदारों का नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।