Coka-Cola New Product: आज के दौर में कोल्ड ड्रिंक हो या फिर सॉफ्ट ड्रिंग हो सभी दिवाने होते हैं। बोतल को देखते ही उसको पीने का मन होने लगता हैं। ऐसे में कोका कोला ने हाल में इस तरह की बोतल को बाजार में पेश किया हैं जिसको आज के समय एक चमत्कार के जैसा माना जा रहा है।
दरअसल ये लॉक यानि इस बोतल में ताला लगा है। बता दें कि इस त्यौहार के सीजन में किसी को भी बिना दुविधा के ये बोतल भेज सकते हैं। यह बोतल लॉक होगी जिसमें ताला बंद होगा।आपको बता दें कि यह लॉक बोतल विशेष रुप से ब्लूटूथ से लेस कैप से बनी होगी,
जिसको सिर्फ खरीदने वाले के मोबाइल फोन से खुलने का प्रोग्राम होगा। दरअसल यह कोक #MilkeHiManegiDiwali कैंपेन के रुप में पेश की जा रही है। जो कि लोगों के पर्सनली मिलने के प्रोत्साहित करता है। य़ह भारत में कोक का पहला इस तरह का प्रोडक्ट है।
कैसे करें ऑर्डर: Coka-Cola New Product
आपको बता दें कि इस बोतल को माइक्रोसाइट के द्वारा ऑर्डर किया जा सकता है। अगर किसी को आप यह बोतल गिफ्त के रुप में देना चाहते हैं तो उस व्यक्ति का पता और इसके साथ खास मैसेज भी सेंड कर सकते हैं। जिसे खोलने का प्रोसेस भेजने वाले के मोबाइल फोन में होगा।
Coca-Cola के मार्केटिंग के निदेशक कौशिक प्रसाद ने इसको लेकर कहा कि कोका-कोला के रुप में हमारी तरफ से यह पहला प्रोडक्ट है। इसको लेकर हम काफी उत्साहित हैं। यह डिजिटल सक्षमता और प्रोडक्ट इनोवेशन के रुप में विकास का स्तंभ है और हमारा यह प्रोडक्ट इस पर खरा उतरेगा।
यह गिफ्ट बोतल जरुर ही समाज में लोगों के संबंधों को प्रेरित करेगी। कंपनी के एक अधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह एक इनोवेशन है और एक आशा के रुप में है जिसकों किसी के भी द्वारा अस्वीकारा नही जा सकता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि मानवता के साथ टेक्नोलॉजी का यह मेल सभी को पसंद आएगा।
जरुर पढ़े:- सबकी पसंदीदा Honda Activa 5G DLX घर ले जाएं सिर्फ 11000 रुपये में, बस यहां बुक करें और खरीद लें
खरीदना चाहते हैं सस्ते में 5G Smartphone, तो यहां चेक कीजिए बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट
सबको पछाड़ने आ रही है Tata की ये ‘काली चिड़िया’ नए डिजाइन के साथ मिलेंगे गजब फीचर्स