बड़वाह जनपद खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बड़वाह जनपद (तहसील) के जगतपुरा पंचायत के लखनपुरा में ग्रामीण जनों से रूबरू हुए। यहां उन्होंने इत्मीनान के साथ किसानों से 10 मई को प्रारम्भ होने वाले सीएम जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत राजस्व विभाग की सेवाओं के निराकरण से पूर्व जमीनी स्तर पर किसानों से मिले।
इस दौरान उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे, पीएम किसान सम्मान निधि और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारिया दी। इसके अलावा उन्होंने लाड़ली बहना योजना में पंजीयन तथा अंतिम तारीख को ऑनलाइन आवेदन करने तथा आपत्तियों के बारे में अवगत कराया।
लखनपुरा के नवलसिंह पटेल, जितेंद्र, लक्ष्मीनारायण पटेल, अमरसिंह चौधरी, हरेसिंह पंवार, नवल सिंह पंवार सहित अन्य किसानों से चौपाल पर चर्चा की। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार विजय, जनपद सीईओ रोहित पचौरी, पीएचई की एसडीओ नीरू पचौरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन के कार्य सुधार के निर्देश
किसानों से रूबरू होने से पूर्व कलेक्टर वर्मा ने लखनपुरा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम बीएस कलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हुए कार्य से स्कूल को हुई क्षति को सुधारने के लिए मौके पर उपस्थित पीएचई एसडीओ को निर्देश दिए है।
डेहरिया में होगा संत समागम
मई माह के अंतिम सप्ताह में नावघाटखेड़ी के डेहरिया गांव में विशाल संत समागम व श्रद्धालुओं का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके सम्बंध में कलेक्टर वर्मा ने गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस आयोजन के लिए यातायात प्लान और सड़क सफाई के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस आयोजन में संत, महात्मा, श्रद्धालु, भक्तगण तथा देश विदेश के व अनुयायियों के आने की संभावना है।
ताज़ा अपडेट्स: Omkareshwar: हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 दुकानदारों का नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान, नगर पालिका के साथ आए स्वयंसेवी संगठन