Health Insurance Plans: आज के समय हेल्थ इंश्योरेंस कितना आवश्यक है। यह सब कोरोना की महामारी के बाद से लोगों को समझ आया है। इसको लेकर लोगों में जागरुकता देखी जा रही है। क्या आप जानते हैं कि अस्पताल में कोई भर्ती होता है तो कितना बिल आ जाएगा। कुछ कहा नही जा सकता है।
कई खबरों में बिल लाखों करोडों में देखे गए हैं। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिन्होनें हेल्थ इंश्योरेंस नही लिया है। इसका मतलब वह अभी भी ग्रुप इंश्योरेंस पर ही निर्भर हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो कुछ बातों को जान लेना आवश्यक है।
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कंपनी की ओर से आपको ग्रुप हेल्थ कवर का लाभ मिला ही होगा लेकिन जैसे ही आप कंपनी से रिटायर होगें आप उस हेल्थ कवर के हिस्सेदार नही रह जाएंगे।
ऐसा भी वक्त आ गया है जब आपके पास नौकरी न हो, तब आपके पास हेल्थ कवर होना काफी आवश्यक है। अब समझ लीजिए कि पर्सनल या इडिविजुअल हेल्थ कवर लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Health Insurance Plans लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें:
जल्द नही मिलेगा फायदा:
जब आप इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो तुरंत आपको उसका लाभ नही मिलता है, उसमें कुछ समय का लॉक इन पीरियड होता है। इसलिए पहले से आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेकर रखना चाहिए जिससे कि कोई नौबत आने के बाद आप इसका उपयोग कर सकें।
सही जानकारी दें:
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय हेल्थ से जुड़ी जानकारी ठीक सें दें। यदि आप स्मोकिंग या फिर ड्रिंकिंग करते हैं तो वह भी बताएं जिससे कि आगे जाकर क्लेम में कोई परेशानी ना आए।
ऐड ऑन चुनें:
जब आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो कुछ ऐड ऑन राइट्स भी मिलते हैं। इनके लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं। इनका लाभ किसी गंभीर बिमारी के समय मिलता है। यह आपको एक लेयर एक्सट्रा प्रोटेक्शन देता है। ICU और रूम को लेकर भी कुछ पॉलिसी में नियम अलग हो सकते हैं।
आयुर्वेदिक पद्धति को बनाएं हिस्सा:
कुछ लोग एलोपैथी से अधिक आयुर्वेदिक दवाओं से ट्रीटमेंट कराना पसंद करते हैं तो आप हेल्थ पॉलिसी में आयुर्वेदिक कवर ले सकते हैं। कुछ ऐसी बीमा कंपनियां हैं
जिनमें यह कवर पहले से होता है। कुछ में लिमिट रखी जाती है। लेकिन आप इस तरह का प्लान लें जिसमें आयर्वेदिक इलाज के लिए अधिक सीमा दी जा रही है।
जरुर पढ़ें:- HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा, बैंक लेकर आया ये नई सुविधा, फटाफट पढ़े डिटेल
अपने घर में लगाए ये सस्ता डिवाइस, सर्दियों में नहीं लगेगी ठंड और बिजली का बिल भी आएगा कम
यह सेफ्टी डिवाइस आपकी कार को चोरों से रखेगी सेफ, जानें इसके बारे में….