Credit Card Payment: आज के बदलते दौर के साथ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। लोगों को क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसा देने में काफी सहुलियत मिलती है। इसके साथ क्रेडिट कार्ड से काफी सारे रिवार्ड मिलते हैं। इन रिवॉर्ड की सहाय़ता से भी लोगों को इससे काफी राहत मिलती है।
इन रिवॉर्ड में कैशबैक, छूट आदि शामिल हो सकते हैं। वहीं कई लोग UPI के द्वारा भी पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। जबकि अब क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और यूपीआई (UPI) दोनों से ही यूजर्स को लाभ मिलने वाला है।
Credit Card Payment:
आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स जल्द ही यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के के द्वारा वस्तुओं और सेवाओं के लिए भुगतान करने में सक्षम होंगे। मौजूदा समय में UPI यूजर्स को सिर्फ अपने बैंक खातों के द्वारा पेमेंट करने की अनुमति थी।
क्रेडिट कार्ड के द्वारा से UPI पेमेंट सिर्फ Razorpay Payments Gateway का उपयोग करने वाले व्यापारियों को किया जा सकता है। इससे उसका प्लेटफॉर्म UPI पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन को मजबूत करेगा।
Credit Card and UPI
Razorpay के मुताबिक, यह National Payments Corporation of India की सेवा को अपनाने वाला पहला पेमेंट गेटवे है जो कि यूजर्स को अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ जोडने के लिए कहता है।
Razorpay के अनुसार, यह पेशकश भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिजिटल स्पेस में एक छोटा सा नवाचार है।
Payment Received
Razorpay ने आगे बताया कि अब RuPay क्रेडिट कार्ड UPI पर होने के साथ Razorpay व्यापारी अपने इस समय के सेटअप में बदलाव के साथ यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट रिसीव करना शुरु कर सकते हैं।
यह Axis Bank के साथ मुख्य साझेदारी है। वहीं HDFC Bank, Punjab National Bank, Union Bank और Indian Bank के यूजर्स इसका लाभ लेने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
साथ में नहीं रखना होगा क्रेडिट कार्ड:
आपको बता दें कि क्रेजिड कार्ड को UPI से जोडने के बाद यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को अब भुगतान के लिए हर समय अपने क्रेडिट कार्ड को साथ में नहीं रखना होगा।
यह सब यूजर्स के कार्ड को चोरी होने व खो जाने के डर को खत्म करके और स्वाइपिंंग पर संवेदनशील ग्राहक जानकारी को स्किमिंग या कॉपी करने की संभावना को समाप्त करके ग्राहकों के लिए सुरक्षा को बढ़ाता है।
इतना होगा लेन-देन:
RBI आंकड़ों के अनुसार, बीते 3 सालों में क्रेडिट कार्ड उद्योग में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि सिर्फ 6 प्रतिशत भारतीय ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं।
वहीं UPI के द्वारा करीब इस साल अक्टूबर में 731 करोड़ ट्राजक्शन हुए हैं। जो कि 40 फीसदी से ज्यादा भारतीयों के द्वारा किए जा रहे हैं।
जरुर पढ़ें:- 50 साल के टीचर ने 30 साल छोटी छात्रा से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियों, देखें
इस छोटू प्रोजेक्टर के बटन दबाते ही होता हैं कमाल, क़ीमत हैं 150 रूपये से भी कम
मार्केट में लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगाा डुअल कैमरा और 5,000mAh बैटरी, जानिए कीमत
फोन पर बात कर रहे हैं तो कैसे पता लगाएं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं?