Dasara Teaser: अभी तक साउथ की एक से बढ़कर एक फिल्म आ चुकी हैं। आपने पुष्पा, रॉकी भाई को देख ही लिया है। अब इनके बाद एक और ससाउथ एक्टर तहलका मचाने आ रहा है। अपनी नेचुरल एक्टिंग सबको अपना दीवाना बना चुके नैचुरल स्टार नानी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम दासरा है।
इसका टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में नानी एकदम अलग लुक में नजर आने वाले हैं। वैसे उनकी एक्टिंग से तो सभी वाकिफ हैं। नानी हर अपनी एक्टिंग से लोगों को चौंका देते हैं। अब टीजर रिलीज हुआ, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि नानी इस फिल्म से अगले बिग स्टार हो सकते हैं।
Dasara Teaser देख रह जाएंगे हैरान
अगर आपने दासरा का टीजर नहीं देखा है तो देख लीजिए, क्योंकि इसमें नानी काफी खूंखार अंदाज और एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। उनका अंडा और लुक देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
दासरा का टीजर देखने के बाद कई लोगों को पुष्पा के अल्लू अर्जुन की याद आई, क्योंकि दोनों एक्टर्स का लुक, एग्रेशन और स्वैग काफी हद मिल जल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म नानी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
नानी बनेंगे पैन इंडिया स्टार
बाहुबली के बाद साउथ इंडस्ट्री और स्टार को एक अलग ही पहचान मिली। उसके बाद कई एक्टर स्टार बन गए। प्रभास (बाहुबली), विजय देवरकोंडा (अर्जुन रेड्डी), यश (केजीएफ), अल्लू अर्जुन (पुष्पा) का हिंदी ऑडियंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज है। माना जा रहा है कि अब नानी भी इस लिस्ट में शामिल होंगे।
नानी का एक्टिंग करियर देखें तो उन्हें साउथ के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में एक माना जाता है। उन्होंने 2008 में तेलुगू फिल्म Ashta Chamma से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने कई जबरदस्त और चैलेंजिंग रोल्स किए। पर्दे पर रोमांस, कॉमेडी करनी हो या सीरियस किरदार में जान फूंकनी हो, नानी अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं। एक तरह से कहें तो वह अपने किरदार को जीते हैं।
नानी की दासरा फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश और Samuthirakani भी अहम रोल दिखाई देंगे। इसके डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला हैं। दसरा रिवेंज ड्रामा है। ये फिल्म तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- IMD Weather Update: कोहरे, बर्फबारी, बारिश पर IMD का ताज़ा अपडेट, जानें देश के मौसम का ताज़ा हाल