सनावद / स्थानीय सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जारी नर्मदा महापुराण में पंडित दादू महाराज ने नर्मदा को पुण्य सलिला बताते हुए कहा कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है। नर्मदा के तट तपोभूमि है।
नर्मदा महापुराण का श्रवण कर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुण्यार्जन कर रहे हैं। विधायक सचिन बिरला ने नर्मदा महापुराण में उपस्थित होकर पंडित दादू महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार विधायक ने साथियों सहित बालाजी हिल्स मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर कथा का श्रवण किया। विधायक ने श्रीमद भागवत पुराण का पूजन-अर्चन कर भागवत कथा वाचक साध्वी सुहृदया दीदी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
ओमकारेश्वर क्षेत्र को विश्वस्तरीय, मनोरम बनाने का शिवराज का सपना
Summer Vacation: ग्रीष्मावकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए