मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है- दादू महाराज

नर्मदा महापुराण

सनावद / स्थानीय सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जारी नर्मदा महापुराण में पंडित दादू महाराज ने नर्मदा को पुण्य सलिला बताते हुए कहा कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है। नर्मदा के तट  तपोभूमि है।

नर्मदा महापुराण का श्रवण कर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुण्यार्जन कर रहे हैं। विधायक सचिन बिरला ने नर्मदा महापुराण में उपस्थित होकर पंडित दादू महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार विधायक ने साथियों सहित बालाजी हिल्स मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर कथा का श्रवण किया। विधायक ने श्रीमद भागवत पुराण का पूजन-अर्चन कर भागवत कथा वाचक साध्वी सुहृदया दीदी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

ओमकारेश्वर क्षेत्र को विश्वस्तरीय, मनोरम बनाने का शिवराज का सपना

Summer Vacation: ग्रीष्मावकाश का सकारात्मक लाभ कैसे लिया जाए

पिछला लेखओमकारेश्वर क्षेत्र को विश्वस्तरीय, मनोरम बनाने का शिवराज का सपना
अगला लेखउज्जैन में लगेगा चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।