बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर

Dhamma Yatra
  • बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर
  • प्राचीन वन पद्धति से लोगों ने अस्थाई चीवर एवं पात्र ग्रहण किया-श्रामणेर विनय की पद्धति सिखाई

उज्जैन। बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में डॉ. अंबेडकर लाइब्रेरी, संत रविदास प्रवचन हाल आगर रोड चरक अस्पताल के सामने से धम्म यात्रा (Dhamma Yatra) धम्म देशना एवं द्वितीय श्रामनेर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राचीन वन पद्धति के अनुसार उज्जैन के लोगों ने अस्थाई चीवर एवं पात्र ग्रहण किया, जिसमें श्रामणेर विनय की पद्धति सिखाई गईं।

Dhamma Yatra: बुद्ध पूर्णिमा पर उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाईटी ने निकाली यात्रा

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाईटी द्वारा शाम को धम्म यात्रा सामाजिक न्याय परिसर से निकाली जो तराना मार्ग, हक्कानी पुरा स्थित बौद्ध माहास्तूप के यहां पहुंची। यहां दीपदान, परित्राण पाठ एवं धम्मदेशना का आयोजन किया गया।

जिसमें उज्जैन एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों निवासियों ने भाग लिया। डॉ अम्बेडकर सामाजिक परिसर पर साधारण प्रकार से वैशाख पूर्णिमा पर एक सभा में डॉ कैलाश देवडा, सावित्री कटारिया, शशि बौद्ध, बने सिंह बौद्ध, जितेन्द्र धौलपुरे, डॉ हेमन्त परमार, रंजीत कबीर पंथी, डॉ मंजू यादव, राजेश सोनगरा, अर्जुन वाघेला, हीरा लाल अहरवाल ने अपने विचार व्यक्त कर महास्तूप पर बोधिवृक्ष एवं धम्मचक्र के आकार में दीप प्रज्वलित किये।

अध्यक्षता संयोजक डॉ हरी बाबू कटारिया ने की तथा संचालन आनन्द बौद्ध ने किया। सभी की मंगल कामनाओं के लिये भिक्खु डॉ भिक्खु सुमेध थेरो ने महामंगल सुत्त तथा बीमारों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये बोझांग सुत्त का पाठ किया।

उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाइटी के असितत्व में आने के साथ ही धम्म के कार्यों में गति मिली है। यद्यपि श्रामणेर शिविर का आयोजन 2016 में सिंघस्थ कुम्भ के समय शुरू किया गया था जिसे आगे बड़ाया जा रहा है।

पिछला लेखउज्जैन में लगेगा चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ
अगला लेखबड़वानी: आत्महत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।