Diwali Night Gambling: दीवाली को भारत का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस त्योहार में लोग मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करके धन संपत्ति की कामना करते हैं। वैसे दीवाली में लोग धन-संपत्ति को लेकर कई तरह के काम करते हैं।
जैसे कई लोग कई तरह के उपाय या टोटके करते हैं ताकि उन्हें धन प्राप्ति हो। ऐसे ही लोग दीवाली के दिन जुआं खेलते हैं। वैसे जुआं खेलना गलत होता है और यह एक बुरा काम होता है, जिसकी लत लग सकती है। पर इसके बावजूद कहीं-कहीं लोग जुआं खेलते हैं।
दरअसल लोगों का मानना होता है कि दीवाली की रात जुआं खेलना साल भर के भाग्य की परीक्षा होती है। इसके आलावा दीवाली की रात को जुआं खेलने को लेकर कुछ मान्यताएं भी हैं।
Diwali Night Gambling: लोग ऐसे क्यों करते हैं दीवाली की रात
दीवाली के दिन लोग मां-लक्ष्मी और गणेश की पूजा करके घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। देश में मान्यता है कि मां लक्ष्मी और गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। दीवाली की रात धन प्राप्ति के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इन उपायों में इसे भी एक माना जाता है।
पौराणिक मान्यता
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, घर में लक्ष्मी की पूजा करने के बाद लोग जुआं खेलते हैं। ये कानून पूरी तरह गलत है। अगर फिर भी कुछ लोग ऐसा करते हैं तो एक सवाल उठता है कि इस रात जुआं खेलना शुभ होता है या अशुभ। वैसे पौराणिक कथा के मुताबिक, दीवाली की रात जुआं खेलना शुभ माना जाता है। पर अगर जुआं पैसे लगाकर खेला जाए तो यह अशुभ है। पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन जुआं खेलना इसलिए शुभ माना जाता है, क्योंकि कार्तिक मास की इस रात को भगवान् शिव और माता पार्वती ने चौसर खेला था। इसमें भगवन शिव हार गए थे। तब से दीवाली की रात जुआं खेलने की परंपरा जुड़ गई। हालांकि इसका वर्णन कहीं पर नहीं किया गया है।
नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी
जाहिर है कि इसी जुए की वजह से पांडव अपनी धन दौलत, पूरा संसार यहां तक कि अपनी पत्नी को भी हार गए थे। जुए की लत से आदमी बर्बादी की राह पर निकल पड़ता है। जुए में पैसा लगाकर खेलने से मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं और पूरे साल आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जरूर पढ़ें- यह सरकार युवाओं से कर रही अपील, ज्यादा से ज्यादा पिएं शराब, जानें क्यों?
दीवाली पर PM मोदी का बड़ा तोहफा! हजारों युवाओं को दी जाएंगी नौकरियां, देखें
Honda लाएगी कमाल की बाइक! पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा, अब इस ईंधन से चलेगी गाड़ी