राजेंद्र सचदेव इंदौर. इंदौर के एक निजी अस्पताल यूनिक अस्पताल अन्नपूर्णा रोड दशहरे मैदान के प्रबंधकों की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति का शव चूहों ने कुतर डाला.
जानकारी मिलते ही इंदौर कलेक्टर ने अस्पताल के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच के दिये आदेश
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के आदेश दे दिए. एडीएम अजय देव शर्मा से इस घटना की जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं, यूनिक अस्पताल के प्रबंधकों पर मृत्यु वृद्ध व्यक्ति के परिजनों का आरोप है. कि प्रबंधकों की लापरवाही से उनके परिजन का शव चूहों ने कुतर डाला.
इंदौर के दशहरा मैदान के यूनिक अस्पताल में विजयनगर जैन कॉलोनी निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग नेमीचंद जैन इलाज के लिए भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान श्री नेमीचंद जैन की मृत्यु हो गई.
मृत्यु हो जाने के पश्चात एक रात में ही यूनिक अस्पताल के प्रबंधक की लापरवाही से मृतक नेमीचंद जैन के शव को चूहों ने कुतर डाला इंदौर में स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों भ्रष्ट सीएचएमओ डॉ प्रवीण जाड़ियां के कारण प्राइवेट अस्पतालों में अव्यवस्थाएं बढ़ गई हैं.
समय-समय पर भ्रष्ट सीएमएचओ डॉ प्रवीण जा रिया अस्पतालों का प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण नहीं करते उनकी व्यवस्थाओं को नहीं देखते जिसके दुष्परिणाम इंदौर शहर की जनता को भुगतने पड़ रहे हैं.
मध्य-प्रदेश के Health Minister प्रभु-राम चौधरी कृपया इस तरफ ध्यान दें. तथा मध्य-प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी भी चौहान इस तरफ ध्यान दें. और यूनिक अस्पताल के इस कुकृत्य को गंभीरता से लें. और हॉस्पिटल का लाइसेंस जल्द से जल्द रद्द करें. और प्रबंधकों को कठोर से कठोर दंड दे.
भिवंडी में इमारत गिरी,10 लोग मरे, 30 से अधिक लोगो को बचाया, PM ने जताया शोक
निजी स्कूलों द्वारा अवैध फीस वसूली के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय में ABVP ने किया आंदोलन