EPFO Claim: अगर आप पीएफ खाताधारक हैं तो यह आपके लिए सबसे खास खबर में से एक है। अब डिपार्टमेंट ने आपकी सबसी बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। दरअसल कई बार EPF सब्सक्राइबर्स की यह शिकायत रहती है कि उन्हें EPF के क्लेम के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है।
कई बार लोगों का EPF क्लेम बार-बार कैंसेल होता रहता है, जिससे अकाउंट होल्डरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
तो ऐसे में कर्मचारी लगातार विभाग में शिकायत करते रहते हैं अब डिपार्टमेंट ने कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
आपको बता दें कि ईपीएफओ (EPFO) ने कर्मचारियों को जल्द से क्लेम दिलाने के लिए नया आदेश जारी किया है। जिसे EPFO कार्यलयों को सख्ती से मानना होगा।
इस गाइ़डलाइन में EPFO कार्यलयों को यह आदेश दिया गया है कि स्थानीय ऑफिस ईपीएफ क्लेम (EPF Claim) पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें। बिल्कुल ठीक समय पर लोगों को क्लेम प्रदान करें। क्लेम को बार-बार रिजेक्ट नहीं किया जाना चाहिए।
EPFO Claim की होगी जांच:
EPFO के द्वारा आदेश दिया गया है कि जब भी कोई भी कर्मचारी अपना क्लेम फाइल करे तो उसकी अच्छे से शुरुआत में जांच होनी चाहिए। अगर किसी कर्मचारी की ओर से क्लेम फाइल करते समय कोई कमी हुई है तो उसको पहले ही बता दें जिससे कि क्लेम आने में अधिक टाइम न लगे।
इसके बाद रिजेक्ट किए गए सभी क्लेम को समीक्षा के लिए भेज कर उसकी कमियां सही की जाएंगी, और फिर तय समय में ही क्लेम को प्रोसेस किया जाएगा। नए आदेश के मुताबिक क्लेम कर्मचारियों की कमियों को एक बार में ही बतानी होगी।
कर्मचारी होते हैं परेशान:
आपको बता दें कि डिपार्टेमेंट के पास काफी समय से ये शिकायत हो रही थी कि क्लेम देर से मिलता है कई बार क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है। कर्मचारियों का कहना है कि क्लेम फाइल करते समय जो कमियां रह जाती हैं
उनको एक बार में नही बताया जाता है औऱ फिर बाद में उसे बार-बार रिजेक्ट करते हैं। ऐसे में डिपार्टेमेंट की समस्या को खत्म करने के लिए डिपार्टमेंट ने ही यह फैसला लिया है।
जरुर पढ़ें:-Ola Electric दे रहा फ्री में यह धांसू स्कूटर खरीदने का मौका! अलग से मिलेगी 10,000 रुपये की भारी छूट
धन का इस्तेमाल हमेशा ऐसे करना चाहिए, संकट के समय भी रहेंगे खुशी, इधर-उधर नहीं फैलाने होंगे हाथ
इस इनबिल्ट हीटर वाली Washing Machine ने बाजार में मचाया तहलका, आंखमूंद कर खरीद रहे लोग, देखें खासियत
डायबिटीज मरीजों को सर्दियों में लगती है ज्यादा भूख, ये 4 फूड्स खाएं, शुगर केवल भी रहेगा कंट्रोल