EPFO Latest News: अगर आपने अपनी नौकरी बदली है तो आपके लिए यह काफी जरुरी खबर है। EPFO के द्वारा ऐसे खाता धारकों के लिए जानकारी दी गई है। आप अपना PF बैलेंस जरुर ट्रांसफर कर लें। अक्सर देखा जाता है कि लोग एक कंपनी से जॉब बदलकर दूसरी जगह ज्वाइन करते हैं। इसमें वह अपना पीएफ खाता का ट्रांसफर करना भूल जाते हैं।
बता दें कि अब आपको घबराने की जरुरत नही है। अगर आपके द्वारा 1 से 4 कंपनियां बदली गई हैं तो आप अपनी पूरानी कंपनी से अपना PF खाता का ट्रांसफर बड़ी ही आसानी से मौजूदा कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो आइए इसकी सारी प्रक्रिया को डिटेल में जानते हैं।
PF खाता के ट्रांसफर करने के लिए जरुरी कागजात:EPFO Latest News
आपको बता दें कि पुराने EPF के बैलेंस को नए खाते में ट्रांसफर करन के लिए आपके पास एक चालू UAN नंबर और पासवर्ड होना जरुरी है। इसके साथ आपके यूएएन में सभी तरह की जानकारियां अपडेट होनी चाहिए, जैसे कि बैंक खात नंबर, मोबाइल नंबर, अधार नंबर आपको यूएएन में अपडेट रहना चाहिए।
ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस:
- पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए EPFO की ऑफिशियल साइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करें।
- इसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड और कैप्चा डालें।
- लॉगइन करने के बाद इसके होम पेज पर जाएं और Members Profile पर चेक कर सारी पर्सनल डिटेल चेक करें।
- इसके बाद ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल को सही तरीके से भरें।
- PF खाता के ट्रांसफर के बाद अपनी पासबुक को चेक करें और इसके लिए View में जाने के बाद पासबुक का ऑप्शन दिखेगा।
- पासबुक को क्लिक करने के बाद लॉगइन करें।
- इसके बाद सेलेक्ट मेंमर आईडी पर क्लिक करने के बाद इसकी पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी। इसमें आपने अभी तक
- जितनी भी कंपनी में काम किया होगा उनकी मेबंर आइडी दिखेगी, और जो भी नीचे आईडी होगी वह मौजूदा आईडी होगी, यहां पर जाकर आप view passbook पर जाकर सभी कंपनी का पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- जानें पूराना EPF खाते को ट्रांसफर कैसे करें:
- बता दें कि पूराना पीएफ खाता ट्रांसफर करने से पहले देख लें कि आपकी पुरानी कंपनी की Entry Date और Exit Date अपडेट है।
- इसके लिए आपको व्यूव में जाकर सर्विस हिस्ट्री के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगर पुरानी कंपनी ने दोनो की डेट को अपडेट किया है तो आपका पीएफ आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा।
- इसके बाद Online services में जाकर ONE MEMBER ONE EPF ACCOUNT पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल डीटेल मिलेगी जिसमें आपको पुराना पीएफ का पैसा आने वाला है।
- इसी के ठीक नीचे ही इंप्लायर की डिटेल होगी जिससे पीएफ ट्रांसफर करना है।
- ऐसे में आपको ध्यान देना है कि अगर आप पीएफ ट्रांसफर करवाने जा रहे हैं तो आपको मौजूदा या फिर पुराने इंमपलायर से वेरिफाई करना होगा। इसके लिए ऑप्शन ले सकते हैं।
- इसके बाद यूएएन की डिटेल डाल देनी है। ऐसा करने के बाद सारी कंपनी की डिटेल सामने आ जाएगी, इसके बाद जिसका भी पैसा ट्रांसफर करना है उसको सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद ओटीपी के द्वारा वेरिफाईड करना है। जिसमें आपको GET OTP पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने के बाद आपको दिखेगा कि THE CLAIM HAS BEEN SUCESSFULLY SUNMITTED
- इसके बाद इसकी एक प्रिंट को अपने पास रख लेना है।
- 7 से 30 दिन में आपका पूराना पैसा पीएफ बैलेंस में ट्रांसफर हो जाएगा।
iPhone के दीवानों को तगड़ा झटका! अब और भी ज्यादा महंगा हो गया यह फोन, देखें कितनी बढ़ गई कीमत
ये Portable Blower चालू होते ही 15 मिनट में गर्म कर देगा पूरा कमरा, कीमत एक हेडफोन जितनी!