वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, शुरू की यह फायदे वाली स्कीम

Mahila Samman Saving Certificate

Mahila Samman Saving Certificate: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister, Nirmala Sitharaman) ने कल बजट (Budget 2023) पेश किया है। इस बजट में वित्त मंत्री द्वारा आम लोगों के लिए कई सारे ऐलान किए गए। वहीं वित्त मंत्री ने आमजन को वित्तीय रूप से मजबूत करने के लिए ‘महिला सम्मान बचत पत्र योजना’ (Mahila Samman Saving Certificate) शुरुआत करने की घोषणा की।

यह योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से दो साल तक रिटर्न दिया जाएगा। इस योजना में महिलाओं और लड़कियों के लिए ही खाता खोला जा सकता है।

Mahila Samman Saving Certificate स्कीम में कितना कर सकते हैं निवेश

इस स्कीम के तहत महिलाएं अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं। वहीं इस निवेश पर 7.5 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। देखा जाए तो यह ब्याज दर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) में मिलने वाली ब्याज दर से ज्यादा है। वैसे अभी इस स्कीम में निवेश की उम्र और पात्रता के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

सरकार ने सीनियर सिटीजन स्कीम में बढ़ाई निवेश की सीमा

बता दें कि वित्त मंत्री ने महिलाओं के साथ देश के सीनियर सिटीजन को भी एक बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बुजुर्गों नागरिकों (Senior Citizen) के लिए बड़ा ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। इससे सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा मिलेगा। इसी के साथ सिंगल खाते पर निवेश की सीमा को 4.5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख तक कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Adani Enterprises के शेयर में 26% की गिरावट, दलाल स्ट्रीट सहमी तो FPO हुआ रद्द, पैसे वापस होंगे

गौवंशों के संरक्षण के लिए सरकार ने बढ़ाई अनुदान राशि, अब एक पशु पर इतना दिया जाएगा अनुदान

Budget 2023: अब पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जाएगा PAN Card, KYC के लिए A की अनिवार्यता समाप्त

पिछला लेखAdani Enterprises के शेयर में 26% की गिरावट, दलाल स्ट्रीट सहमी तो FPO हुआ रद्द, पैसे वापस होंगे
अगला लेखबिहार में बड़ा Train Accident टला, एकाएक रेल से अलग हो गए 5 डिब्बे फिर इंजन निकल गया कई KM आगे
मेरा काम सिर्फ खबरों को लिखना नहीं बल्कि उनको समझना है। खबरों का सही निचोड़ निकालकर लोगों को तक पहुंचाना मेरा काम है। मेरे शब्द ही मेरी पहचान हैं। स्वतंत्र, साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता करना ही मेरा मकसद है। आम जनता के अधिकारों और हितों के पहरी, सामाजिक व राजनीतिक तथ्यों से सम्पूर्ण देश को परिचत कराना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। IIMC से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। ऑटोमोबाइल-टेक्नोलॉजी, व्यापार, हेल्थ और लाइफस्टाइल श्रेणी मे उच्च गुणवत्ता वाली खबर और आर्टिकल लिखना मेरी खासियत है।