Fish Vendor From Kerala: जरा सोचिए कि किसी पर काफी कर्ज हो और उस कर्ज को चुकाने में असमर्थ हो इसके बाद बैंक का कोई नोटिस आ जाएं इतना भी नही कही से कोई कर्ज न मिल रहा हो तो उस व्यक्ति के पास दो विकल्प होते हैं
या तो वह कही सुसाउड कर लें या कही से लॉटरी लग जाएं। ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है जहां एक मछली बेचने वाले की लॉटरी ऐसे हालातों में लग गई।
केरल के कोल्लम जिले में रहता है शख्स:Fish Vendor From Kerala
हम जिस धटना की बात कर रहे हैं वह केरल में मछली बेचता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम पुंकुजू है और जो कि केरल के कोल्लम जिले के मैनागपल्ली का रहने वाला हैं।
इस व्यक्ति ने बीते कुछ सालों पहले घर बनाने के लिए बैंक से करीब 8 लाख रुपये का लोन लिया था इसके बाद वह बैंक का कर्ज नही चुका पाया इसके बाद उसका कर्ज 8 लाख की बजाय 12 लाख रुपये हो गया था।
बैंक ने घर सील करने का दिया नोटिस:
आपको बता दें कि हाल ही में बैंक के द्वारा घर को सील करने का नोटिस दिया गया था जिसके बाद शख्स काफी परेशान था। इसके बाद उसकी किस्मत ऐसी चमकी की उस व्यक्ति की सारी परेशानी पल भर में दूर हो गई। बैंक के घर को सील करने के नोटिस देने के दिन ही दोपहर में उस शख्स की लॉटरी लग गई।
सबसे गजब बात यह है कि लॉटरी भी उसी दिन लगी जिस दिन बैंक का नोटिस दिया गया था। बता दें कि लॉटरी में शख्स ने करीब 70 लाख रुपये की मोटी रकम जीती है।
लॉटरी लगने से दूर ही परेशानी:
आपको बता दें कि जैसी ही उस व्यक्ति की लॉटरी लगी तो उसके परिवार का खुशी से ठिकाना नही था। उनको इस बात का एहसास नही हो रहा था
कि उनको इतनी बड़ी लॉटरी लगी है। लकिन लॉटरी के लगने के बाद परिवार की सारी परेशानी दूर हो गई। इस शख्स की यह लॉटरी की घटना एक बिषय बनी हुई है।
Kisan Scheme: सरकार हुई किसानों पर मेहरबान, इन किसानों को दी जाएगी मुआवजे की राशि, जल्दी पढ़े डिटेल
अगर आपने राशन कार्ड के लिए किया है आवेदन, तो डाउनलोड करने से पहले जान ले ये खास बातें