Car Driving Tips: अगर आप कार चलाने से पहले कुछ जरूरी नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको बीच रास्ते में मैकेनिक को बुलाना पड़ सकता है या फिर आपको गाड़ी को धक्का देना पड़ सकता है।
मुसीबत बताकर नहीं आती। लेकिन अगर हम कुछ सावधानियां बरतें तो मुसीबत होने की संभावना को कम किया जा सकता है। यह नियम कार या कोई अन्य वाहन चलाने वालों पर भी लागू होता है।
अक्सर लोग जल्दबाजी में अपनी कार स्टार्ट कर सफर पर निकल जाते हैं। लेकिन अगर आप कार चलाने से पहले कुछ जरूरी नियमों का पालन नहीं करते हैं तो रास्ते में आपकी कार खराब हो सकती हैं और आपको बीच रास्ते में मैकेनिक को बुलाना पड़ सकता है या फिर आपको अपनी गाड़ी को धक्का देना पड़ सकता है।
इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे Car Driving Tips के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करने से रास्ते में आपके कार के खराब होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी और आप मुसीबत में पड़ने से बच सकते हैं।
Car Driving Tips: कार में बैठने से पहले करें ये एक काम
जब भी आप कार में बैठें तो उसके टायर जरूर चेक करें। अक्सर देखा जाता है कि बिना कुछ चेक किए ही हम गाड़ी में बैठकर अपनी यात्रा पर निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आपके वाहन के टायरों में हवा कम होगी तो इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ेगा।
कई बार टायर पंक्चर हो जाता है और हमें इसका पता भी नहीं चलता। अगर आप पंक्चर टायर को ज्यादा दूर तक चलाते हैं तो टायर पूरी तरह खराब भी हो सकता है।
कैसे जाने टायर में कितनी हवा है
आमतौर पर कार के टायरों में हवा की मात्रा 30 से 35 psi (पाउंड प्रति स्क्वायर इंच) होनी चाहिए। प्रेशर टायर के ठंडा होने पर ही मापा जाना चाहिए। अगर आपने लंबे समय तक गाड़ी चलाई है तो पहले टायर को ठंडा होने दें और फिर प्रेशर चेक करें।
टायर का प्रेशर वाहन के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। आप अपने वाहन का सही प्रेशर जानने के लिए यूजर मैनुअल पढ़ सकते हैं। इसके अलावा ड्राइवर के दरवाजे के अंदर भी टायर प्रेशर की जानकारी लिखी होती है। जैसे ही आप दरवाजा खोलेंगे आपको एक स्टीकर दिखेगा, यहां लिखा होगा कि टायर का प्रेशर कितना होना चाहिए।
जरूर देखें: Constitution Day 2022: 26 नवंबर को भारत में मनाया जाता है संविधान दिवस, जानें इसका महत्व व इतिहास
Indian Railways ने बनाया नया नियम, अब बिना टिकट के भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जाने डिटेल्स
पत्नी के होते हुए भी दूसरी स्त्रियों की तरफ क्यों भागता है पुरुष, इसके पीछे हैं ये 5 वजह
ये हैं 125cc इंजन वाले जबरदस्त स्कूटर, लुक और फीचर्स जानकार दीवाने हो जाएंगे