काल भैरव मंदिर के बाहर वाहन पार्किंग के नाम पर जमीन अधिग्रहित कर दुकानें बना रहा शासन, भूमि स्वामी ने प्रशासन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

वाहन पार्किंग

वाहन पार्किंग मामला। भैरूगढ़ निवासी दुर्गाशंकर मालवीय ने स्मार्ट सिटी कंपनी तथा शासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मालवीय ने कहा कि काल भैरव मंदिर प्रागंण ग्राम भैरूगढ में भूमि सर्वे क्रमांक 84 रकबा 0.125 हैक्टेयर का अधिग्रहण शासन ने वाहन पार्किंग के लिए किया था,

लेकिन इसके विपरित जाकर दुकानों के निर्माण व व्यवसायिक गतिविधियों हेतु उपयोग किया जा रहा है वहीं शेष भूमि पर आने जाने का रास्ता बंद किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।दुर्गाशंकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर शासन प्रशासन द्वारा हम दलित परिवार के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही हैं।

प्रशासनिक अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा हमारी निजी भूमि सर्वे क्रमांक 84 नंबर 0.125 आरे जनता की सुविधा के लिए वाहन स्टैंड बनाने के नाम पर ली गई। लेकिन यहां वाहन स्टैंड बनाने की बजाए दुकान बनाकर स्मार्ट सिटी बिजनेस कर रही है। यहां हमारे परिवारजनों की दुकान हटाकर खुद दुकान बनाकर व्यापार कर रही है।

दुर्गाशंकर ने कहा कि शासन द्वारा हमारी जमीन का अधिग्रहण वाहन स्टैंड बनाने के लिए पारित किया गया। एसडीएम कल्याणी पांडे द्वारा भी हमको लिखित में दिया गया है कि वाहन स्टैंड बनाएंगे। लेकिन यहां वाहन स्टैंड नहीं बनाते हुए दुकान बनाई जा रही है। जिस पर हम लोगो ने सभी आला अधिकारियों के समक्ष आपत्ति ली है।

जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दुर्गाशंकर मालवीय ने कहा कि शासन गुंडों जैसा दुर्व्यहवार कर हम दलित परिवारों के साथ धोखा कर रही है। परिवार ने चेतावनी दी है कि शासन हमारे साथ न्याय करे नहीं तो हम लोग जीते जी मर जाएंगे। और हमारी मदद किसी ने भी नहीं की तो हमारा पूरा परिवार सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लेगा।

जिसकी सारी जवाबदारी शासन व प्रशासन के लोगों की रहेगी। बाकी जमीन पर खेती करने से भी वंचित हो गया परिवार भैरूगढ वर्तमान तहसील व जिला उज्जैन भूमि सर्वे क्र. 84 रकबा 0.125 हैक्टेयर के मूल स्वामी दुर्गाशंकर मालवीय ने बताया कि उक्त भूमि पर वाहन पार्किंग के प्रयोजन के लिये अधिग्रहण किया गया।

तथा कार्यालय कलेक्टर एवं भू अर्जन अधिकारी जिला उज्जैन द्वारा भी अपने प्रकरण क्रमांक 0008/अ-82 /2020-21 में पारित अवार्ड दिनांक 5/10/2021 में भूमि अधिग्रहण वाहन पार्किंग के लिये किया जाना बताया गया। किन्तु मौके पर इसके विपरित कार्य हो रहा है। उक्त अधिग्रहित भूमि से लगी हुई हमारी शेष भूमि सर्वे क्रमांक 83/3 रकबा 0.658 हैक्टेयर है।

जिसपर आने जाने का रास्ता व वाहन तथा कृषि प्रयोजन के सामान ले जाने का रास्ता सर्वे क्रमांक 84 से ही था। किन्तु शासन द्वारा उक्त सर्वे क्रमांक 84 का अधिग्रहण वाहन पार्किंग के लिये कर लिये जाने से विगत दो वर्षों से प्रार्थीगण अपनी ही भूमि पर खेती करने से वंचित हो गये है।

पक्की सड़क और दीवार बना रहे

यहां स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा चारो ओर पक्की सीमेंट की दीवार निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त दीवार निर्माण किये जाने से आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से समाप्त हो जावेगा। दुर्गाशंकर ने प्रमुख सचिव, भोपाल, आयुक्त, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, कलेक्टर, भू-अर्जन अधिकारी, सचिव काल भैरव मंदिर प्रबंध समिति, मुख्य परियोजना अधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को शिकायत कर मांग की,

कि काल भैरव मंदिर प्रागंण में स्मार्ट सिटी की परियोजना के अन्तर्गत वाहन पार्किंग हेतु ली गई भूमि सर्वे क्रमांक 84 के आसपास दीवार का निर्माण नही किये जाने के निर्देश दिये जाएं तथा वाहन स्टैंड के लिए ली गई जमीन का उसी कार्य में उपयोग हो।

ताज़ा अपडेट्स: महांकाल की नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव

उज्जैन में हुआ भाजपा नेता गोलू शुक्ला का अभिनंदन, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर किया स्वागत

पिछला लेखमहांकाल की नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव
अगला लेखकिंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का किया गया आयोजन
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।