किंडरगार्टन समारोह। स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह में किंडरगार्टन के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की वेला को स्मरणीय बनाया गया। इसके लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती तथा आर्यिका रत्न 105 पूर्णमति माताजी के पूजन-अर्चन के साथ किया गया।
सृजनात्मक विचारों का उद्धभव
विद्यालय की प्राचार्य अमिता शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया तथा नन्हे-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन श्रेष्ठ सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है।
उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए टीचर्स की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलता पूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं। संजय महाजन जी ने नई राश्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराते हुएय बच्चों को नवीनतम प्रतिस्पर्धी युग के लिए तैयार करने हेतु विद्यालय में की जा रही शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला।
ग्रेजुएशन समारोह में यूकेजी के छात्रों को विधिवत गाऊन और कैप पहनाकर प्रमाण पत्र डिग्री के रूप में दिया गया। इस अवसर पर नर्सरी के छात्रों द्वारा किए गए मनमोहक नृत्य ने सभी को आनंदित किया। संस्था के डायरेक्टर सुनील जी जैन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विशाखा चौरसिया तथा रिद्धि सोलंकी ने किया। वरिष्ठ वर्ग के संयोजक तथा वाइस प्रिंसिपल अजय प्रजापति ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हूए, सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में एसओएफ तथा आईएमओ प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
विद्यालय में 90% से अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को तथा वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। संस्था निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक संचालिका नीतू जैन, संचालक आशीष जैन एवं प्राचार्य अमिता शर्मा व समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभाशीष दिए।
महांकाल की नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव