TVS Raider 125: दिवाली में गांडि़यों को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है। कई कंपनियों ने यूथ की मांग को देखते हुए बाइक्स के नए वर्जन लॉन्च किए हैं। इसी में TVS मोटर भी बाजार में गर्दा उड़ाने के लिए काफी तैयार है कंपनी ने धोषणा की है
कि वह अपने MOTOVERSE प्लेटफॉर्म के द्वारा मार्केट में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। बता दें कि TVS कंपनी 19 अक्टूबर को अपने 125 सीसी वाले अपडेटेड मॉडल को लेकर पूरी तैयारी में है।
बहराल कंपनी के द्वारा अधिक जानकारी साझा नही की गई है। हाल में TVS रेडर ने अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर एक टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें कंपनी ने इस कनेक्टेड मॉडल के बारे में जानकारी दी है। इस 125 सीसी बाइक की धोषणा सितंबर 2021 में की गई थी।
SmartXonnect ब्लूटूथ मॉड्यूल:TVS Raider 125
TVS रेडर के इस वेरियंट को कंपनी के SmartXonnect ब्लूटूथ मॉड्यूल और वॉयस असिस्ट फंक्शन से कनेक्ट कर लाभ मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के साथ यह बाइक इनकमिंग कॉल अलर्ट, नेविगेशन और मैसेज नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। इसके अलावा टॉप स्पीड रिकॉर्डर, फ्यूल इकॉनमी और रेंज भी डिस्प्ले पर दिखेगी।
View this post on Instagram
क्या होगा खास बदलाव:
आपको बता दें कि इस बाइक के डिजाइन में खास बदलाव देखने को नही मिलेगा। खास तौर पर स्टाइलिंग पर फोकस किया जाएगा जैसे इंटीग्रेटेड DRL के साथ एलईडी हेडलाइट, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, इंजन काउल, बॉडी-कलर्ड हेडलाइट मास्क, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स होगें। इसका मौजूदा 125 सीसी के वेरियंट को चार कलर टोन में उपलब्ध किया गया है।
5.9 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे तक स्पीड:
आपको बता दें कि इसके मौजूदा वेरिंयट को 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर का इंजन दिया गया है। जो कि 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक 5.9 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है। जबकि अधिकतम 99 किमी प्रति घंटे है। इसके साथ इसमें दो राइडिंग मोड और एक आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम को भी शामिल किया गया है।
इसकी कीमत:
इस 125 सीसी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 90 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के पार किया गया है। बता दें कि लॉन्च के बाद टीवीएस की रेडर 125 कनेक्टेड भारत के बाजार में Hero Glamor X-Tech और Honda SP 125 का मुकाबला करेगी।
इस अनोखे AC को गले में लगाओ और फिर बटन दबाते ही ठंडी हवा खाओ, जानें इसकी क़ीमत और अन्य डिटेल्स