Hop Leo Electric Scooter: भारतीय ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर का दबदबा बढ़ता जा रहा है। कंपनियां आए दिन बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार रही है। यही नहीं कंपनियों के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन भी चल रहा है। इसी बीच ही दिल्ली की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप, हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) ने अपने Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया हाई-स्पीड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 97,000 रुपये की कीमत एक्स-शोरूम) के साथ बाजार में उतारा है।
Hop Leo Electric Scooter फुल चार्ज पर चलेगा 125 KM
बता दें कि जो भी इसे खरीदना चाहता है वह इसे पूरे भारत में और ऑनलाइन कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर से खरीद सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि उसका ये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 20 पैसे के खर्चे में एक किलोमीटर चेलगा। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 125 KM की रेंज मिलेगी।
सिर्फ 2.5 घंटे में होगी चार्ज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kW BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है। यह 90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। कंपनी इसमें 2.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 850 वॉट के स्मार्ट चार्जर का इस्तेमाल करके 2.5 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज कर सकते हैं। इसमें आप आसान हैंडलिंग और एक स्मूद राइडिंग का एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
मिलते हैं 4 ड्राइविंग मोड
आपको बता दें कि कंपनी ने HOP Leo को चार राइडिंग मोड्स- इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स उपलब्ध कराए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से 12 डिग्री तक की चढ़ाई चढ़ सकता है। इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। वहीं आगे और पीछे दोनों ओर डिस्क ब्रेक के साथ 90/90/R10 पहिए दिए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ उपलब्ध कराया गया है।
मिलती है 160KG की लोडिंग कपैसिटी
कंपनी ने Leo हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 160 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। जाहिर है कि यह उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चल सकेगा। इसमें 160 किलोग्राम तक भर रख सकते हैं। यानी इसकी लोडिंग कपैसिटी 160 किलोग्राम है।
वहीं इसमें थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर के साथ एक LCD डिजिटल कंसोल फीचर्स मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड शामिल हैं। कंपनी इस स्कूटर के साथ 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें- अनेकों उपायों के बाद भी नहीं बढ़ रही है कमाई, आज ही घर में रख लें ये 4 चीजें, बरसने लगेगी मां लक्ष्मी की कृपा
मौत से पहले व्यक्ति ऐसा करता है अनुभव, आंखों के सामने से गुजर जाती हैं जीवन की ये घटनाएं!
साल 2023 मे Indian Passport के साथ बिना VISA के करें इन 58 देशों की सैर