Alcohol With Soda and Cold Drinks: शराब का सेवन हानिकारक है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन अब एक नया चलन आया है, जिसमें शराब को सोडा और कोल्ड ड्रिंक के साथ (Alcohol With Soda and Cold Drink) मिलाया जाता है।
क्या आप जानते हैं कि इस तरह से सोडा या कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पीने से (Alcohol With Soda and Cold Drinks) शरीर को ज्यादा नुकसान होता है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है और ऐसा करने से क्या-क्या नुकसान होते हैं।
लोग Alcohol With Soda and Cold Drinks क्यों पीते हैं
ज्यादातर लोग सोडा के साथ शराब का सेवन करते हैं क्योंकि यह तुरंत खून में मिल जाता है और तुरंत ही व्यक्ति को नशा हो जाता है। बहुत से लोग बिना सोडा के शराब पीने के बारे में सोच भी नहीं सकते, लेकिन ऐसे में सोडा के साथ शराब पीने से होने वाले नुकसान पर विचार करना बहुत जरूरी है, तो आइए जानते हैं इसके दुष्परिणाम।
सोडा के साथ शराब पीने के दुष्परिणाम
शराब में मिला हुआ सोडा पीने से कार्बन डाइऑक्साइड हमारे शरीर में चली जाती है और फिर यह खून में मिल जाती है और हमें नशे में होने का अहसास कराती है। सोडा में फॉस्फोरिक एसिड पाया जाता है जो हमारे शरीर से कैल्शियम को कम करता है। इससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और जल्दी फ्रैक्चर हो सकता है।
शराब के साथ मिला कर कोल्ड ड्रिंक पीना
वहीं शराब के साथ कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने से शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक्स में कैफीन पाया जाता है, जो शरीर को एक्टिव रखने के लिए होता है, वहीं शराब पीने से शरीर में सुस्ती और सुस्ती आती है। इस वजह से दोनों को एक साथ पीना हानिकारक होता है। ऐसा करने वाले व्यक्ति को डिहाइड्रेशन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
मुफ्त में मिल रहा हैं VIP Mobile Number, कॉल करते ही हैरान रह जाएंगे आपके दोस्त और रिश्तेदार