Low Budget Smartphone: त्योहारी सीजन चल रहा है और कुछ दिन दीवाली आने वाली है। ऐसे में धनतेरस के मौके पर लोग कुछ न कुछ खरीदते जरूर हैं। अब अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि कोई किफायती कीमत (Low Budget Smartphone) का स्मार्टफोन मिले तो हम आपको कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।
वैसे इस समय बाजार में सैमसंग, शाओमी, पोको, रियलमी और इंफिनिक्स जैसे ब्रैंड्स के जबरजस्त और बजट में आने वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। आइए आज हम आपको इन्हीं ब्रैंड्स के 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।
यहां देखिए Low Budget Smartphone
Poco C31
इस स्मार्टफोन की शरुआती कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने Poco C31 में 6.53 इंच का HD+ (720×1600 पिक्सल्स) LCD डिस्प्ले दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 13MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा। पावर के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी से दो दिन तक का बैकअप मिलेगा।
Redmi 10
यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Adreno 610 GPU पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ उपलब्ध है। रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 2MP पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए इसमें 8W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी दी गई है।
Realme C35
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले उपलब्ध कराया है। इसमें Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर दिया है। यह 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें रियर पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। पावर के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh दी गई है। इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy F13
यह स्मार्टफोन 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है, इसमें 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसी के साथ 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और जबरजस्त बैकअप वाली 6,000mAh बैटरी दी गई है।
Infinix Hot 12 Play
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में HD+ रेजॉल्यूशन वाला 6.82 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें UNISOC T610 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 13MP डुअल कैमरा सेटअप और 6,000mAh बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को 8,199 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
जरूर पढ़ें- SBI में बचत खाता रखने वालो के लिए बुरी खबर, अब पैसा जमा करने पर नही मिलेगा ये लाभ
पुरुषों की ये आदतें अंदर से कर रही हैं खोखला, बिस्तर पर हो जाएंगे फुस, आज से ही छोड़ दें
जल्द ही बाजार में धूम मचाने आ रही है Bajaj Pulsar Electric, कीमत और फीचर्स जान दंग रह जाएंगे