IND vs AUS: Virat Kohli ने भारतीय मैदानों में 4000 टेस्ट रन किए पुरे, बने 4K के एलीट मे शामिल होने वाले 5वें बल्लेबाज

Virat Kohli

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को भारत में 4,000 टेस्ट रन पूरे करके एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। कोहली मील का पत्थर हासिल करने के बाद एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गए.

क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर (7,216), राहुल द्रविड़ (5,598), सुनील गावस्कर (5,067) और वीरेंद्र सहवाग (4,656) के बाद 4K क्लब में प्रवेश करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

Virat Kohli वर्तमान में भारत में 50 टेस्ट में 59.07 के औसत से 13 शतक और इतने ही अर्द्धशतक के साथ 4,017 रन बना चुके हैं। उनके बाद टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 51 टेस्ट में 3,839 रन बनाकर वीवीएस लक्ष्मण (3,767) से आगे हैं।

Virat Kohli ने टेस्ट में नाबाद 59 रन की अपनी पारी के दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए, जिससे भारत 99 ओवर में 3 विकेट पर 289 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन से 191 रन पीछे था।

Virat Kohli ने शतकवीर शुभमन गिल के साथ 58 रन जोड़े, खेल खत्म होने से पहले रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 रन की एक और साझेदारी की। जडेजा स्टंप के समय 16 रन बनाकर नाबाद थे।

जरूर पढ़े: Indore Metro के लिए 75 एकड़ के विशाल डिपो में तेजी से चल रहा है शेड लगाने का काम, मिलेगी 28 लेन की व्यवस्था

वकील से चोरी-छिपे कोर्ट मे मिलने आ रहे आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी को खरगोन पुलिस ने दबोचा, पिस्टल बनाने की सामग्री भी की जप्त

पिछला लेखIndore Metro के लिए 75 एकड़ के विशाल डिपो में तेजी से चल रहा है शेड लगाने का काम, मिलेगी 28 लेन की व्यवस्था
अगला लेखभोपाल: राजधानी में सीएम राइज स्कूलों में से एक में भी खेल शिक्षक नहीं, भगवान भरोसे हैं खेल कक्षायें
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।