IND vs NZ 2nd ODI Live: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 One Day International मैचों की सीरीज का दूसरा ODI छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा है। टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. हैदराबाद में खेला गया ODI Series का प्रथम ODI बेहद हाई स्कोरिंग मैच था, जिसमे भारतीय टीम ने 349 रन बनाए थे, और फिर लास्ट ओवर में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
IND vs NZ 2nd ODI Live: न्यूजीलैंड की टीम 108 रन पर ढेर हो गई
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम बेहद मुश्किल मे नजर आयी। पुरे मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखा गया है। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 108 रन के स्कोर पर समेट दिया। जिसमे सबसे अधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने अपने नाम किये।
हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता मिली। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 9 ओवर मे 41 रन बना लिए हैं, जिसमे रोहित शर्मा 27 रन और गिल 14 रन पर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम ने जीता था टॉस
दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टीम इंडिया वनडे सीरीज में 1-0 से आगे
दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. शुभमन गिल की 208 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। इस लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 140 रन बनाए।
कैमरे के समाने Disha Patani ने दिखाया अपना अतरंगी अंदाज, अंदाज देख फैन्स ने किये गजब के कमैंट्स