IND vs PAK: मौजूदा समय में लंबे समय से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सीमा का तनाव चल रहा है, जिसके चलते दोनों देशों के बीच अभी तक कोई क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है। ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी (ICC) के टूर्नामेंट्स और एशिया कप में आमने-सामने दिखाई देती है। हालांकि फैंस को इन दोनों टीमों के बीच में खेले जाने वाले मैच के लिए काफी इंतजार करते हैं। वहीं जानकारी है कि ये दोनों टीमें इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। इसी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया।
IND vs PAK: ये दोनों टीमें इस देश में खेलेंगी टी20 मैच
जानकारी है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा। वहीं अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अतुल राय ने इस मैच को लेकर दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान मैच वेस्टइंडीज में नहीं बल्कि अमेरिका में खेला जाएगा।
अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दिया गया ये अपडेट
मीडिया ख़बरों के अनुसार, अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अतुल राय ने एक इंटरव्यू में कहा, भारत-वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में मुकबला हुआ था, जिसमें लोकल फैंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस मैच के सारे टिकट बिक गए थे। ऐसे में अगर यहां भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच होता है तो इसे भी फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।
2023 एशिया कप में भी होगा मुकबला
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 सितंबर में खेला जाना है। इसमें करीब 6 टीमें खेलेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वॉलीफायर टीम शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम एक ही ग्रुप में होगी तो वहीं पर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वॉलिफायर टीम भी शामिल होगी। इसी के बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भी दोनों टीमों कम से कम एक मैच तो खेलेंगी ही।
ये भी पढ़ें- बड़वाह में नए एसडीएम भवन के लिए 131 करोड़ रुपये की स्वीकृति
SBI के ग्राहकों को लगेगा झटका, खाते से अपने आप कट रहा है पैसा! बैंक ने बदला ये बड़ा नियम